ETV Bharat / state

प्यार के सप्ताह की हुई शुरुआत, रोज डे आज, गुलाब हुए महंगे

author img

By

Published : Feb 7, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 7:40 PM IST

गुलाब खरीदता युवक
गुलाब खरीदता युवक

वेलेंटाइन वीक का पहला दिन आज है. रोज डे. इसको लेकर पटना के बाजार में गुलाब की बिक्री काफी बढ़ गई है. गुलाबों के दाम दोगुने हो गए हैं. लेकिन लोग इसकी लगातार खरीदारी करने में लगे हैं. लोग बुके भी बनवा रहे हैं.

पटनाः वेलेंटाइन डे नजदीक है. इसे प्यार का सप्ताह भी कहते हैं. 7 फरवरी यानी आज से यह सप्ताह शुरू भी हो गया है. वेलेंटाइन वीक में पहला दिन रोज डे होता है. वैसे तो हर उम्र के लोग प्यार की रूमानियत को जानते हैं. इसलिए तो सभी को फरवरी के इस सप्ताह का इंतजार हता है. और खास कर सप्ताह के पहले दिन रोज डे का. रोज (गुलाब) देकर लोग प्यार का इजहार भी करते हैं. रोज देकर लोग दोस्ती का हाथ भी बढ़ाते हैं. कभी-कभी तो चल रही दुश्मनी को खत्म करने के लिए भी लोग गुलाब देते हैं.

बता दें कि रोज डे के लिए शहर के कई बाजार में गुलाब सज गए हैं. इनकी डिमांड भी काफी हो रही है.

देखें रिपोर्ट

बढ़ गई है गुलाब की डिमांड
पटना सिटी की नई सड़क नवाब बहादुर रोड पर गुलाब के फूलों से बाजार सज गया है. वहीं दुकानदार की मानें तो आज रोज डे को लेकर गुलाब की डिमांड बढ़ गई है. आमतौर पर जो गुलाब अन्य दिन 10 से 20 रुपए में बिकते थे, वहीं आज गुलाब की कीमत 25 से 40 रुपये पीस हो गई है. दुकानदार मुन्ना ने बताया कि युवा प्रेमियों की डिमांड पर एक से बढ़कर एक खूबसूरत बुके भी बनाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- आज से महंगे हो गए सुधा के दूध समेत अन्य उत्पाद, यहां जानें नई कीमत

हर गुलाब के अपने अलग मायने
गुलाब कई रंगों के होते हैं. क्या आप जानते हैं कि कौन से रंग का गुलाब आप किसे दे सकते हैं और किसे नहीं. सभी के अलग-अलग मायने होते हैं. इसलिए आप किसी को गुलाब देने जा रहे हैं तो जानें, कौन सा गुलाब आप साथ ले जाएं.

  • लाल गुलाब

लाल गुलाब प्यार का प्रतीक माना जाता है. किसी से सच्ची मुहब्बत करते हैं और उनसे इजहार करना चाहते हैं. आप चाहते हैं कि वो भी जाने कि आपके दिल में क्या एहसास हैं. तो उन्हें आप लाल गुलाब दे सकते हैं.

गुलाब के किस्म
गुलाब के किस्म
  • पिंक गुलाब

आप किसी को पसंद करने लगे हैं. उन्हें आप अभी कहना नहीं चाहते. बस आप उनकी तारीफ करना चाहते हैं. तो पिंक गुलाब दे सकते हैं. किसी दोस्त को थैक्स कहने के लिए भी पिंक गुलाब दिया जाता है.

गुलाब खरीदता युवक
गुलाब खरीदता युवक
  • पीला गुलाब

किसी अंजान महिला या पुरुष से आप दोस्ती करना चाहते हैं तो पीला गुलाब देना सही है. इस गुलाब को दोस्ती की शुरुआत की प्रतीक माना जाता है. किसी पार्टी में जा रहे हैं और आके वो करीबी मित्र हैं तो पीला गुलाब ले जा सकते हैं.

बाजार में बुके भी बिक रहे हैं
बाजार में बुके भी बिक रहे हैं
  • ऑरेंज गुलाब

आप किसी से मुहब्बत करने लगे हैं या किसी को अपनी दिल की बात बताना चाहते हैं तो ऑरेंज गुलाब ले जाना सही है. इस गुलाब की पंखुड़ियों के साथ कोई सरप्राइज भी प्लान कर सकते हैं.

बाजार में रोज डे के लिए आ गए गुलाब
बाजार में रोज डे के लिए आ गए गुलाब
  • सफेद गुलाब

शांति और पवित्रता का प्रतीक सफेद गुलाब को माना जाता है. किसी से माफी मांगना चाहते हैं, या कोई शांति संदेश भेजना चाहते हैं, तो सफेद गुलाब ठीक रहेगा. सफेद गुलाब देते ही लोगों में यह संदेश जाएगा कि आप अब उनके लिए बेहतर सोच रखने लगे हैं.

  • काला गुलाब

हालांकि काला गुलाब काफी मशक्कत से मिलता है. लेकिन इसे दुश्मनी का प्रतीक माना जाता है. इसे देने का यह वीक नहीं है. इसलिए काले गुलाब को ना ही कहें.

ये भी पढ़ें- बिहार विधानसभा भवन के 100 साल: शताब्दी समारोह का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, नहीं दिखे तेजस्वी यादव

वेलेंटाइन वीक

  • 7 फरवरी - रोज डे
  • 8 फरवरी - प्रपोज डे
  • 9 फरवरी - चॉकलेट डे
  • 10 फरवरी - टेडी डे
  • 11 फरवरी - प्रॉमिस डे
  • 12 फरवरी - हग डे
  • 13 फरवरी - किस डे
  • 14 फरवरी - वैलेंटाइन डे
Last Updated :Feb 7, 2021, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.