ETV Bharat / state

पटना: जमीन विवाद में वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या, 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

author img

By

Published : May 19, 2020, 3:13 PM IST

Updated : May 20, 2020, 4:55 PM IST

पुलिस ने बताया कि फिलहाल वृद्धि की पत्नी ने 10 लोगों को नामजद करते हुए थाने में हत्या का आवेदन दिया. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक जल्द की इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या
धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या

पटना: जिले में जमीन विवाद में एक वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. पूरा मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव का है. हत्या के बाद अपराधी शव को गांव के पास फेंककर फरार हो गए. वहीं, जब इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली तो देर रात वो घटना स्थल पर पहुंचे.

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सुबह में पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. मृतक वृद्ध की पहचान घनश्यामपुर निवासी लाल बिहारी के रूप में हुई है, जो फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या
मृतक की पत्नी चिंता देवी ने बताया कि पिछले 6 महीने से जमीन विवाद चल रहा था. जिसमें दूसरे पक्ष की ओर से थाने में केस भी किया गया. जिसमें मेरे देवर उस मामले में जेल में बंद हैं. साथ ही कुछ दिन पहले ही मृतक के भतीजे के ऊपर गोलीबारी भी की गई थी. लाल बिहारी फैक्ट्री से काम करके घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास गांव में पूछताछ की. जिसके बाद पता चला कि उसका शव गांव के पास मृत अवस्था में पड़ा हुआ है. स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया.

patna
जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या

10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
वहीं, इस संबंध में नौबतपुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव में पुलिस ने एक वृद्ध का शव देर रात बरामद किया. उन्होंने कहा कि शव को देखने से पता चलता है कि किसी हथियार से वार किया गया है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. फिलहाल वृद्धि की पत्नी ने 10 लोगों को नामजद करते हुए थाने में हत्या का आवेदन दिया. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक जल्द की इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 20, 2020, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.