ETV Bharat / state

पटना: बिजली के खंभे में मवेशी बांधने गए बुजुर्ग की करंट लगने से मौत

author img

By

Published : Feb 2, 2021, 8:29 PM IST

बुजुर्ग के परिजन
बुजुर्ग के परिजन

पाली गंज में करंट लगने से एक बुजुर्ग की झुलस कर मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेजा. बताया जा रहा है कि वे बिजली के खंभें में मवेशी बांध रहे थे. तभी बिजली आ गई. खंभें में करंट आ रही थी.

पटना: पालीगंज अनुमंडल क्षेत्र में सिगोडी थाना क्षेत्र के सोहरा गांव में बुजुर्ग मवेशी को बिजली खम्भा में बांध रहा था. तभी अचानक बिजली आ गई, जिसके कारण बुजुर्ग झुलस कर बेहोश हो गया. ग्रामीणों ने बिजली खम्भा के पास पड़ा देख कर शोर मचाया तो परिजन आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज लाए. जहां डॉक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया.

खंभे में आ रही थी करंट
घटना की सूचना के बाद सिगोडी पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सौंप दिया. मृतक की पहचान सिगोडी थाना क्षेत्र के सोहरा गांव निवासी 55 वर्षीय शिवनाथ यादव के रूप में हुई है. मृतक के परिजन राजदेव यादव ने बताया कि मृतक हमारे ससुर थे. वे मवेशी बांधने गए थे कि अचानक हाई टेंशन बिजली खम्भा के स्पर्श के कारण करंट से झुलस गए. उन्होंने बताया कि सिगोडी थाना में बिजली विभाग की लापरवाही के खिलाफ लिखित शिकायत की है. वहीं सरकार से पर्याप्त मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं की डेटशीट, चार मई से परीक्षाएं

जांच में जुटी है पुलिस
सिगोडी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बिजली करंट से मौत होने की पुष्टि की है. लेकिन बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बुजुर्ग की मौत होने से इंकार किया है. उन्होंने बताया कि परिजन के शिकायत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के शिकायत के बाद पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.