ETV Bharat / state

एक एक कर पांच बेटों की हत्या, जनता दरबार में नहीं सुनी गई बुजुर्ग दंपति की फरियाद, सुरक्षा कर्मियों ने गेट पर रोका

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 5:48 PM IST

सीएम नीतीश के जनता दरबार (CM Nitish Janata Darbar) में फरियाद लेकर पहुंचे बुजुर्ग दंपति ने ईटीवी भारत को बताया कि उनके पांच बेटों की एक एक कर हत्या कर दी गई. अभी तक इस मामले में इंसाफ नहीं मिला. सीएम नीतीश से नहीं मिल पाने पर बुजुर्ग दंपति में मायूसी है. पढ़ें पूरी खबर-

complaint was not heard in cm nitish janta darbar
old couple complaint was not heard in cm nitish janta darbar

पटना: दिसंबर महीने के पहले सोमवार को सीएम नीतीश ने जनता दरबार (Chief Minister Janta Drabar) में फरियादियों की समस्याओं को सुना. हालांकि जिन फरियादियों के रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए थे वो सीएम नीतीश (Chief Minister Nitish Kumar) के सामने अपनी समस्याओं को नहीं रख पाए. इन्हीं में से एक थे पटना सिटी के बेगमपुर से आए बुजुर्ग दंपति. पीड़ितों ने बताया कि जमीन विवाद में एक एक कर उनके पांच बेटों की हत्या कर दी गई. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. सीएम से मुलाकात नहीं हो पाने से इंसाफ की गुहार लेकर पहुंचे बुजुर्गों को काफी मायूसी हुई.

ये भी पढ़ें- जनता दरबार के बाहर रो पड़ी महिला... कहा- 'दबंगों ने जीना मुहाल कर रखा है, गुहार लगाने आई हूं'

पांच बेटों के एक एक कर हत्या के मामले में बुजुर्ग दंपति को अभी तक इंसाफ नहीं मिल सका है. जमीन विवाद में उनके बेटों को बेरहमी से मार डाला गया था. बुजुर्ग ने बताया कि वो सीएम साहब से मिलकर इंसाफ की मांग करने आए थे. लेकिन रजिस्ट्रेशन नहीं होने के चलते सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया. बुजुर्ग दंपति पूरे दस्तावेज और पांचों बेटों की फोटो लेकर जनता दरबार के बाहर पहुंचा था. पांच-पांच बेटे होने के बावजूद भी आज ये दंपति बेसहारा खड़ा था.

एक एक कर पांच बेटों की हत्या, जनता दरबार में नहीं सुनी गई बुजुर्ग दंपति की फरियाद

'एक एक कर हमारे पांच बेटों को मारा है. मेरे साथ अभी तक न्याय नहीं हुआ है. मेरे घर में अभी तक ताला लगा है. मेरी सुनवाई नहीं है. थाने से भगा देता है.'- फरियादी बुजुर्ग

ये भी पढ़ें- अरवल में पीएम नरेंद्र मोदी और प्रियंका चोपड़ा ने ली कोरोना वैक्सीन, जानें पूरा मामला

बुजुर्ग कुसमंगली देवी ने कहा कि जब उनके पांच बेटों को आरोपियों ने एक एक कर मार डाला. बुजुर्ग दंपति सब्जी बेचकर अपना गुजर बसर करते हैं. तारामंडल के पास अपनी सब्जी की दुकान लगाते हैं.

हमारे पांच बेटे थे. ये सबसे छोटा है. जब शादी लगी तब चौराहे पर ले जाकर बेटे को गोली मार दी. एक एक कर पांचों बेटों की हत्या की जा चुकी है. हम चाहते हैं कि मुझे न्याय मिले. आरोपी को कठोर सजा मिले.- कुसमंगली देवी, मृतक पांच बेटों की मां

सीएम नीतीश से मुलाकात नहीं हो पाने का बुजुर्ग दंपति को मलाल है. वो उम्मीद खो चुके हैं. अभी भी उनके घर में ताला लगा हुआ है. थाने पर सुनवाई नहीं होती. डरे सहमे बुजुर्ग दंपति अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं. सवाल ये है कि इन्हें आखिर इंसाफ मिलेगा तो कब?

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.