ETV Bharat / state

पटना: रानीतलाब में बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या

author img

By

Published : Aug 22, 2019, 6:16 PM IST

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रानीतलाब थाना को दी. जिसके बाद थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

रानीतलाब में बुजुर्ग की तेज धारदार हथियार से हत्या

पटना: जिले के रानीतलाब थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव में बीती रात घर के बाहर वाले कमरे में सोये 60 साल के बुजुर्ग गिरिजा यादव की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी.

रानीतलाब में बुजुर्ग की तेज धारदार हथियार से हत्या

बुजुर्ग की मौके पर मौत
सुबह 4 बजे मृतक की बहू जब वहां गई तो खून से लथपथ ससुर को देख कर चिलाने लगी. जिसे सुनकर आस-पास के लोग वहां पहुंचे लेकिन, तब तक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो चुकी थी. वहीं ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रानीतलाब थाना को दिया. जिसके बाद थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

Patna crime news
मृतक गिरिजा यादव

घर का एकमात्र सहारा
घटना की सूचना मिलते ही पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे ने मौके पर पहुंच कर परिजनों से हत्या के कारणों के बारे में विस्तार से पूछताछ किया. ग्रामीणों का कहना है कि मृतक का कभी किसी से विवाद नही हुआ. मृतक का एक बेटा और एक बेटी है. 30 साल का बेटा हरेंद्र यादव पूरी तरह विकलांग है. मृतक ही घर का एकमात्र सहारा था. जो मेहनत से खेती-बारी कर घर के लोगों का भरण पोषण करता था.

रानीतलाब में बुजुर्ग की तेज धारदार हथियार से हत्या

घटना से डरे हैं ग्रामीण
मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं इस घटना से गांव के लोग डरे हुए हैं. रानीतलाब पुलिस हत्या के कारणों सहित हत्या के आरोपी का पता लगाने में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच चल रही है जल्द से जल्द हत्या के कारणों का पता चल जायेगा. घटना में शामिल सभी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Intro:बेख़ौफ अपराधियो ने तेज धारदार हथियार में मार कर बुजुर्ग का किया हत्या ।
पुलिस ने मौके पर पहुँच शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा ।
हत्या के कारणों के पड़ताल में जुटी ।


Body:पटना में पुलिस से बेख़ौफ अपराधियो ने बुजुर्ग की हत्या कर कानून व्यवस्था को चुनवती ,

ताजा घटना पटना के सटे रानीतलाब थाना क्षेत्र के हैबसपुर गांव में बीती रात दलान के बाहर सोये हुये 60 वर्षीय बुजुर्ग गिरिजा यादव को तेज धारदार हथियार से मार कर मौत के घाट उतार कर फरार होगया ,वही लगभग 4बजे घर की महिला दलान पर गई तो खून से लद फ़द ससुर को देख कर चिलाने लगी ,चिलाने के आवाज सुनकर घर के बगल के लोग पहुँचा तो बुजुर्ग गिरजा यादव की मौके पर मौत हो चुका था वही ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रानीतलाब थाना को दिया ,सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष इंदजीत कुमार ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल हैबसपुर पहुँच कर शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पालीगंज अनुमंडल अस्पताल,।
बतादे हत्या की सूचना मिलते ही पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे ने दलबल के साथ मौके वरदात पहुच कर परिजन से हत्या के कारणों के बारे में विस्तार से पूछताछ किया ,वही मृतक के ग्रामीणों का कहना है की गांव में किसी से कभी एनखा विवाद नही हुआ है मृतक का एक लड़का और एक लड़की है जो लड़का 30 वर्षीय हरेंद्र यादव जो पूर्णतः विकलांग है उनके पिता ही घर का एक सहारा थे जिनके मेहनत से खेती बारी से घर का परिजन का भरण पोषण होता था ।
आज उनके मौत से घर मे चीत्कार मचा है वही हत्या से गांव के लोग भयभीत है ,रानीतलाब पुलिस हत्या के कारणों सहित हत्या के आरोपी को पता लगाने में जुटी है ।


Conclusion:रानीतलाब थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार ने बताया की शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल अस्पताल भेज गया है वही उन्हों ने बताया कि अनुसंधान चल रही है जल्द से जल्द हत्या का उद्भेदन कर लिया जायेगा और हत्या करने में जो लोग समिलित होंगे उनको जल्द से जल्द गिरफ्तार कर के सलाखो के अंदर किया जायेगा ।

बाइट
1 मृतक के ग्रामीण परिजन(सुरेंद्र यादव)
2रानीतलाब थानाध्यक्ष(इंद्रजीत कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.