ETV Bharat / state

पटना: 1500 के पार पहुंची मरीजों की संख्या, रविवार को भी खुली रहेगी वायरोलॉजी लैब

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:04 AM IST

पटना के कंकड़बाग, कोतवाली, दिनकर चौराहा, नेहरूनगर, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर, पटेलनगर, बोरिंग रोड, बांकीपुर, सुल्तानगंज, मछली गली, पाटलिपुत्र, एसकेपुरी आदि इलाके से ज्यादा मरीज आ रहे हैं.

बिहार में डेंगू

पटना: बिहार में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में मरीजों की संख्या 1500 के पार पहुंच चुकी है. अब तक सिर्फ पीएमसीएच में 1311 की रिपोर्ट पॉजीटिव मिल चुकी है. एनएमसीएच में यह आंकड़ा 191 पहुंचा है.

मरीजों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी
पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में 294 सैंपल की जांच हुई. इनमें 116 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें से पटना के विभिन्न इलाकों के 112 मरीज हैं. वहीं, एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 106 सैंपल में डेंगू के 35 मरीज मिले.

PMCH में हंगामा
रोजना राज्य में डेंगू के नए मरीज भर्ती हो रहे हैं. ताजा मामले में पटना के दो मरीज और वैशाली, सुपौल, जहानाबाद से एक-एक मरीज भर्ती हुए. वहीं, मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में भीड़ जमा हो जा रही है. पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में रिपोर्ट लेने के लिए अफरा-तफरी मच गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टीओपी से पुलिस पहुंची और नाराज लोगों को शांत कराया.

बिहार में डेंगू का प्रकोप

इन इलाकों से आ रहे मरीज
पटना के कंकड़बाग, कोतवाली, दिनकर चौराहा, नेहरूनगर, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर, पटेलनगर, बोरिंग रोड, बांकीपुर, सुल्तानगंज, मछली गली, पाटलिपुत्र, एसकेपुरी आदि इलाके से ज्यादा मरीज आ रहे हैं.

रविवार को भी खुलेगी वायरोलॉजी लैब
डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएमसीएच की वायरोलॉजी लैब में अब रविवार को भी खोली जाएगी. जब तक डेंगू का प्रकोप रहेगा, तब तक यह लागू रहेगा. वहीं, एक तरह जहां सरकार अस्पतालों में सुविधा के दावे कर रही है. वहीं, मरीज इसके ठीक विपरीत बयान दे रहे हैं. स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि अब तक 1300 से 1400 मरीज डेंगू के सामने आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. सभी मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

Intro:Body:

पटना: बिहार में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. राज्य में मरीजों की संख्या 1500 के पार पहुंच चुकी है. अब तक सिर्फ पीएमसीएच में 1311 की रिपोर्ट पॉजीटिव मिल चुकी है. एनएमसीएच में यह आंकड़ा 191 पहुंचा है. 

मरीजों की संख्या में लगाता बढ़ोतरी

पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में 294 सैंपल की जांच हुई. इनमें 116 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें से पटना के विभिन्न इलाकों के 112 मरीज हैं. वहीं, एनएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 106 सैंपल में डेंगू के 35 मरीज मिले.

PMCH में हंगामा

रोजना राज्य में डेंगू के नए मरीज भर्ती हो रहे हैं. ताजा मामले में पटना के दो मरीज और वैशाली, सुपौल, जहानाबाद से एक-एक मरीज भर्ती हुए. वहीं, मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में भीड़ जमा हो जा रही है. पीएमसीएच के वायरोलॉजी लैब में रिपोर्ट लेने के लिए अफरा-तफरी मच गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टीओपी से पुलिस पहुंची और नाराज लोगों को शांत कराया.

इन इलाकों से आ रहे मरीज

पटना के कंकड़बाग, कोतवाली, दिनकर चौराहा, नेहरूनगर, बुद्धा कॉलोनी, शास्त्रीनगर, पटेलनगर, बोरिंग रोड, बांकीपुर, सुल्तानगंज, मछली गली, पाटलिपुत्र, एसकेपुरी आदि इलाके से ज्यादा मरीज आ रहे हैं.

रविवार को भी खुलेगी वायरोलॉजी लैब 

डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएमसीएच की वायरोलॉजी लैब में अब रविवार को भी खोली जाएगी. जब तक डेंगू का प्रकोप रहेगा, तब तक यह लागू रहेगा. वहीं, एक तरह जहां सरकार अस्पतालों में सुविधा के दावे कर रही है. वहीं, मरीज इसके ठीक विपरीत बयान दे रहे हैं. स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का कहना है कि अब तक 1300 से 1400 मरीज डेंगू के सामने आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है. सभी मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त व्यवस्था की गई है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.