ETV Bharat / state

बाढ़: NTPC में श्रमिकों के बीच बांटी गई राहत सामग्री

author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:14 AM IST

एनटीपीसी ने श्रमिकों के बीच राहत सामग्री बांटी
एनटीपीसी ने श्रमिकों के बीच राहत सामग्री बांटी

कोरोना वायरस को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. जिससे आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. ऐसे में एनटीपीसी ने अपने यहां काम कर रहे लोगों को मदद पहुंचाई है.

पटना: कोरोना वायरस और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. इस बीच एनटीपीसी बाढ़ परियोजना में संविदा श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. यह कार्यक्रम कई चरणों में पूरा किया जाएगा. कुल 1000 संविदा श्रमिकों के बीच राहत सामग्री पैकेट का वितरण किया गया.

patna
श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण

जानकारी के मुताबिक कर्मचारियों को मिले पैकेट में दैनिक आवश्यकता की चीजें जैसे आटा, दाल, चावल, नामक, चीनी और तेल संविदा श्रमिकों को मुहैया किए जा रहे हैं. पहले चरण में कोल हैंडलिंग प्लांट के श्रमिकों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. इसमें कार्यकारी निदेशक असीत कुमार मुखर्जी के साथ अन्य महाप्रबंधकगण मौजूद रहे.

कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का रखा गया ध्यान
इस कार्यक्रम में समय सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया. श्रमिकों एक-दूसरे से करीब 1 मीटर से अधिक की दूरी पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. इस बीच एनटीपीसी अधिकारियों ने सभी श्रमिकों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

patna
एनटीपीसी ने श्रमिकों के बीच राहत सामग्री बांटी

बिहार में कोरोना के 24 पॉजिटिव मामले
विश्वव्यापी कोरोना वायरस का संकट दिनों दिन गहराता जा रहा है. संक्रमित मरीजों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में कोरोना वायरस के कुल 24 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हो चुकी है. वहीं, अन्य आइसोलेशन में भर्ती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.