ETV Bharat / state

Barh Power Plant से बिहार को 1526 की जगह 1922 मेगावाट बिजली मिलना शुरू, अब होगी निर्बाध आपूर्ति!

author img

By

Published : Aug 1, 2023, 3:55 PM IST

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में स्थित बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट की अब 660 मेगावाट की 4 इकाइयों के माध्यम से कुल 2640 मेगावाट का वाणिज्यिक विद्युत उत्पादन होने लगा है. जिससे बिहार को अब इस संयंत्र से 1922 मेगावाट बिजली मिलने लगी है.

एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट
एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट

पटना: एनटीपीसी बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के स्टेज-1 के 660 मेगावाट की दूसरी इकाई से वाणिज्‍यिक प्रचालन की उद्घोषणा के साथ ही प्लांट की चौथी इकाई से विद्युत उत्‍पादन 31 जुलाई की मध्य रात्रि से शुरू हो गया है. परिणामस्वरूप भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के तय आवंटन के हिसाब से इस यूनिट से 60 प्रतिशत यानि 396 मेगावाट की अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति गृह राज्‍य बिहार को होने लगी है. शेष बिजली झारखंड, ओडिशा और सिक्‍किम राज्‍यों को दी जा रही है.

ये भी पढ़ें: Bihar weather: बढती गर्मी के कारण बिजली खपत में बढ़ोतरी, पिछले साल से इतना ज्यादा खर्च बढ़ा

396 मेगावाट बिजली बिहार को मिलेगी: एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चंदन ने बताया कि आज से बाढ़ स्टेज- I की इस दूसरी यूनिट से वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने से इससे उत्पादित बिजली का 60% हिस्सा यानी 396 मेगावाट बिहार को मिलने लगा है. शेष बिजली तय आवंटन के हिसाब से झारखंड, ओडिशा और सिक्किम को दिया जा रहा है. उन्होंने आगे बताया कि बाढ़ प्लांट की 660 मेगावाट पर्यावरण अनुकूल सुपर क्रिटिकल प्रौद्योगिकी आधारित यह चौथी इकाई है. 30 जून को इसका सफल ट्रायल ऑपरेशन (टीओ) के साथ ही जरूरी कमीशनिंग गतिविधियां को पूरा किया गया था.

बिजली आवंटन सीमा में वृद्धि: बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट के दूसरे स्टेज की 660 मेगावाट की दो इकाइयां ( यूनिट 4 और 5) क्रमश: 15 नवंबर, 2014 और 18 फरवरी, 2016 से बिजली का लगातार उत्पादन कर रही हैं. स्टेज I की पहली 660 मेगावाट इकाई नवंबर 2021 से बिजली का वाणिज्यिक उत्पादन कर रही है. बाढ़ संयंत्र के स्टेज I की इस दूसरी यूनिट से आज बिजली के वाणिज्यिक उत्पादन शुरू होने के साथ ही बिहार की बिजली आवंटन सीमा में 396 मेगावाट की वृद्धि हो गई है. बाढ़ संयंत्र से बिहार को मिलने वाली कुल बिजली का कोटा भी 1526 मेगावाट से बढ़कर 1922 मेगावाट तक पहुंच गया है.

"एनटीपीसी से बिहार के 6 उत्पादन संयंत्रों सहित एनटीपीसी से बिहार का वर्तमान बिजली आवंटन भी 6891 मेगावाट, जिसमें 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा भी शामिल है. ऐसे में अब यह बढ़कर 7287 मेगावाट हो गया. वर्तमान में एनटीपीसी की बिहार राज्य में लगभग 80 हजार करोड़ की निवेश के साथ कुल 6 परियोजनाओं में 9730 मेगावाट बिजली की वाणिज्यिक उत्पादन क्षमता है, जबकि 660 मेगावाट की क्षमता निर्माणाधीन है"- विश्वनाथ चंदन, प्रवक्ता, एनटीपीसी

एनटीपीसी समूह की क्षमता बढ़ी: एनटीपीसी बिहार की औसत दैनिक बिजली मांग के 90% से भी अधिक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करता है. 6,000 से 6,500 मेगावाट के आसपास रहता है. बाढ़ प्लांट के स्टेज -I की दूसरी यूनिट के 660 मेगावाट अतिरिक्त उत्पादन क्षमता के जुड़ने के साथ ही एनटीपीसी समूह की देश में कुल स्थापित क्षमता 73,024 मेगावाट से अधिक हो गई है. जिसमें 43 अक्षय और जल विद्युत परियोजनाओं सहित 89 विद्युत स्टेशन शामिल हैं.

सस्ते दरों पर बिजली उपलब्ध कराने पर जोर: एनटीपीसी समूह के पास 17 गीगावाट (जीडब्ल्यू) से अधिक की विद्युत उत्पादन क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 5.9 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं भी शामिल हैं. देश में काफी समय से सस्ती दरों पर पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा परियोजनाओं के माध्यम से बिजली उत्पादित कर इसकी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करना ही एनटीपीसी की प्रमुख ताकत रही है.

2640 मेगावाट वाणिज्यिक उत्पादन क्षमता: बाढ़ स्टेज-1 की पहली इकाई का वाणिज्यिक प्रचालन का लोकार्पण नवंबर 2021 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह की अध्यक्षता में किया था .जिससे बिहार को वर्तमान में तय आवंटन के हिसाब से 396 मेगावाट से भी अधिक बिजली की निरंतर आपूर्ति की जा रही है. इसके साथ ही कुल अनुमानित 21000 करोड़ रूपये से भी अधिक की लागत से बनने वाले बाढ़ संयंत्र की कुल वाणिज्यिक उत्पादन क्षमता 1980 मेगावाट से बढ़कर आज 2640 मेगावाट हो गई है.

क्या है वाणिज्यिक उत्पादन की उद्घोषणा?: बिजली संयंत्र के किसी इकाई का वाणिज्यिक प्रचालन की उद्घोषणा करना अर्थात संबंधित इकाई से विद्युत उत्पादित कर संबंधित लाभार्थी राज्य को विद्युत आपूर्ति शुरू करना, जिसे भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने तय आवंटन दे रखा हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.