ETV Bharat / state

तारकिशोर और रेणु देवी को घर खाली करने का मिला नोटिस, BJP ने फैसले पर उठाए सवाल

author img

By

Published : Nov 19, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Nov 19, 2022, 1:50 PM IST

पूर्व उपमुख्यमंत्रियों को मिला आवास खाली करने का नोटिस
पूर्व उपमुख्यमंत्रियों को मिला आवास खाली करने का नोटिस

पूर्व उपमुख्यमंत्रियों को आवास को खाली करने को लेकर सरकार का नोटिस आया है. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को नोटिस (Notice toTarkishore Prasad and Renu Devi) दिया गया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को भी नोटिस मिला है.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना स्थित पूर्व उपमुख्यमंत्रियों को आवास को खाली करने को लेकर सरकार का नोटिस आया है. पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को नोटिस दिया (Notice to Renu Devi to vacate residence in Patna) गया है. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को भी नोटिस मिला है. आवास खाली नहीं कराए जाने पर जुर्माना लगेगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने इस मामले में आपत्ति जताई है और सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं.

ये भी पढ़ेंः 'नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू, अभी और भी मंत्री देंगे इस्तीफा'

बीजेपी नेताओं को आवास खाली करने का नोटिस

सरकारी बंगले को लेकर होता रहा है विवादः बिहार में सरकारी बंगले को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है. एक बार फिर सरकारी बंगले को लेकर बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं . ढाई महीना पहले बिहार में राजनीतिक समीकरण बदल गया. मुख्यमंत्री तो नीतीश कुमार रहे, लेकिन बीजेपी विपक्ष में आ गई. विजय सिन्हा, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को कुर्सी गंवानी पड़ी. इसके बाद भी यह तीनों नेता सरकारी बंगले में ही रह रहे थे, लेकिन अब सरकार ने इन्हें नोटिस थमा दिया है.

बंगला खाली नहीं करने पर लगेगा जुर्मानाः बंगला खाली नहीं करने पर जुर्माना वसूलने की बात भी कही गई है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद फिलहाल उपमुख्यमंत्री के बंगले में ही रह रहे हैं. तार किशोर प्रसाद ने अब तक बंगला खाली नहीं किया है. वहीं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा अध्यक्ष के बंगले में हैं. फिलहाल विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष हैं. विजय सिन्हा को भी सरकार से नोटिस मिल चुका है.पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी भी फिलहाल अपने सरकारी बंगले में हैं. रेणु देवी भी मंत्री को आवंटित आवास में रह रही हैं.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार पर खड़े किए सवालः विधानसभा अध्यक्ष की ओर से नेताओं को बंगला खाली कराने के लिए नोटिस दिया गया है. बंगला खाली नहीं करने की स्थिति में जुर्माना वसूले जाने की बात भी कही जा रही है. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सरकार की दोहरी नीति पर सवाल खड़े किए हैं. संजय जायसवाल ने कहा है कि एक ओर जहां भाजपा के नेताओं को बंगला खाली करने के लिए नोटिस दिया जा रहा है. वहीं नीतीश कुमार के गुर्गे किसी पद पर नहीं रहने के बावजूद सरकारी बंगले में रह रहे हैं. सरकार वैसे नेताओं के बारे में क्यों नहीं बोल रही है.

"दोनों पूर्व उपमुख्यमंत्रियों को नोटिस मिला है. नेता प्रतिपक्ष को नोटिस मिला है, लेकिन नीतीश कुमार के गुर्गे किसी पद पर नहीं रहने के बावजूद सरकारी बंगले में रह रहे हैं. उन्हें नोटिस नहीं मिला है. क्योंकि वह नीतीश कुमार का नौकरी बजाएं और उनका काम करें" - संजय जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

Last Updated :Nov 19, 2022, 1:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.