ETV Bharat / state

पटना नगर परिषद फुलवारी शरीफ से 13 वार्ड पार्षद उम्मीदवारों ने भरा नामांकन

author img

By

Published : Sep 13, 2022, 6:18 PM IST

राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान कर दिया है. जिसको लेकर जोर शोर से तैयारी चल रही है. इसी क्रम में पटना नगर परिषद फुलवारी शरीफ में नामांकन प्रक्रिया शुरू (Nominations For Municipal Elections) हो चुका है. अब तक 13 उम्मीवारों ने वार्ड पार्षद के लिए नामांकन किया है.

पटना में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया
पटना में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया

पटना: राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में नगरीय निकाय चुनाव का ऐलान (Municipal Elections In Bihar) कर दिया है. राज्य में इस बार 224 नगरपालिका में चुनाव होने हैं. इसमें 4875 वार्ड, 17 नगर निगम, 70 नगर परिषद और 137 नगर पंचायत की सीटें शामिल हैं. पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का कार्य हो रहा है. पटना नगर परिषद फुलवारी शरीफ का नामांकन अनुमंडल कार्यालय सदर में किया जा रहा है. यहां सुबह से ही लोगों का आवागमन जारी है. आज मंगलवार को 13 वार्ड पार्षदउमीदवार ने नामांकन किया है.

यह भी पढ़ें: बिहार में दो चरणों में नगर निकाय चुनाव, 10 और 20 अक्टूबर को मतदान


प्रथम चरण का नामांकन 19 सितंबर तक: प्रथम चरण का नामांकन प्रक्रिया 10 सितंबर से जारी है, जो 19 सितंबर तक चलेगा . पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया 37 जिलों के अनुमंडल कार्यालय में चल रहा है. पहले चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होगा .बिहार निर्वाचन आयोग ने नॉमिनेशन फीस इसमें नॉमिनेशन के लिए नगर पंचायत में अनारक्षित (सामान्य) वर्ग के पार्षद को 400 रुपए, उप मुख्य पार्षद को 800 रुपए और मुख्य पार्षद को 800 रुपए देने होंगे. तो वहीं नगर परिषद में पार्षद का 1000, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद का 2 हजार रुपए फीस तय किया गया है. जबकि नगर निगम में पार्षद का दो हजार, उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद का 4 हजार रुपए देने होंगे.

यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग, मार्च या अप्रैल माह में Election कराने की संभावना

महिला प्रत्याशियों की फीस आधी: इस चुनाव में वार्ड पार्षद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद की लगभग 48 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित (Preparations For Municipal Elections in Patna) है. साथ ही आरक्षित वर्ग और महिला प्रत्याशियों के लिए हर वर्ग में नॉमिनेशन फीस आधी कर दी गई है. इस बार राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से दो पहिया वाहन से प्रचार प्रसार की अनुमति दी गयी है.

बाइक से करना होगा प्रचार: नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत में वार्ड के प्रत्याशियों को अपना प्रचार बाइक से ही करना होगा. इसमें भी संख्या तय कर दी गई है. पार्षद के लिए दो तो मुख्य पार्षद अपने प्रचार के लिए 16 बाइक का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा पार्षद एक लाइट मोटर व्हीकल इस्तेमाल कर सकते हैं, जबकि मुख्य पार्षद के प्रत्याशियों को 8 हल्के वाहन के प्रयोग की छूट दी गई है. इधर, उम्मीदवार अभी से ही मतदाताओं को रिझाने में जुटे हुए हैं. मतदाताओं के घरों पर प्रत्याशियों ने दस्तक देना शुरू कर दिया है.

वहीं दूसरी तरफ, नगर परिषद मसौढ़ी के नामांकन के तीसरे दिन एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं नगर पंचायत पुनपुन में भी एक उम्मीदवार ने आज अपना नामांकन पर्चा दाखिल करवाया है. नामांकन के तीसरे दिन अभी तक महज दो ही उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है. अब तक कुल 59 उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा के लिए रसीद कटवा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.