ETV Bharat / state

Bihar News: मुख्यमंत्री ने की टाल विकास योजनाओं की समीक्षा, जल्द काम पूरा करने के निर्देश

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 9:09 PM IST

मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश ने टाल क्षेत्र में विकास योजनाओं की समीक्षा की. अधिकारियों को जल्द कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में जल संसाधन विभाग के परामर्शी रवीन्द्र शंकर ने टाल क्षेत्र के विकास और उनमें व्याप्त समस्याओं को दूर करने को लेकर बनाई गयी विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी दिया. पढ़ें, विस्तार से.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प में समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने टाल विकास योजना के अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्यमंत्री ने टाल क्षेत्र के विकास के लिए बनायी गयी योजनाओं के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Cabinet Meeting: नियोजित शिक्षकों का इंतजार बढ़ा, राज्यकर्मी का दर्जा देने पर नहीं हुआ कैबिनेट में फैसला

आवागमन को सुलभ बनायाः मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी इलाके के विकास के लिये योजनाबद्ध ढंग से काम कर रहे हैं. लेकिन हमारा इस क्षेत्र से विशेष लगाव है. जब हम विधायक थे, उस समय उन क्षेत्रों में जाकर घूमते रहते थे और उनकी समस्याओं के बारे में बात करते थे. जब केन्द्र में मंत्री थे तब 12 किलोमीटर, 14 किलोमीटर प्रतिदिन चलते थे. एक दिन तो हम 18 किलोमीटर चले थे. लोगों को आवागमन की काफी समस्या थी. इस क्षेत्र के विकास के लिये हमलोगों ने आवागमन को सुलभ बनाया.

"छात्र- छात्राओं को पढ़ने के लिये स्कूल की व्यवस्था की गयी है. किसानों के लिये कृषि विकास कार्य तथा लोगों की सुविधाओं के लिये कई कदम उठाये गये हैं. टाल क्षेत्र के विकास के लिये जो योजनाएं बनायी गयी हैं, उन योजनाओं को तेजी से पूरा करें."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री


टाल क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएंः बैठक में जल संसाधन विभाग के परामर्शी रवीन्द्र शंकर ने टाल क्षेत्र के विकास और उनमें व्याप्त समस्याओं को दूर करने को लेकर बनाई गयी विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी दिया. जिसमें टाल क्षेत्र की समस्याएं, टाल क्षेत्र विकास योजना का उद्देश्य, इसके अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोकामा टाल के जलजमाव को दूर करने एवं जल का बेहतर आर्थिक उपयोग कैसे हो, इसको विस्तृत तौर पर इस योजना में सम्मिलित किया गया है.

टाल क्षेत्र से जलजमाव खाली कराना हैः बिहार के दक्षिणी भू-भाग में 1062 वर्ग किलोमीटर में फतुहा से बड़हिया तक टाल क्षेत्र है. यह टाल पूरब से पश्चिम की ओर 7 टाल में विभक्त है. जिसमें बड़हिया टाल, सिंघौल टाल, बख्तियारपुर टाल, मोकामा टाल, मोर टाल, बाढ़ टाल, एवं फतुहा टाल है. इस क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए जलजमाव को 15 अक्टूबर तक खाली किया जाना आवश्यक माना गया है. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित मुख्यमंत्री सचिवालय और विभागीय अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.