ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर CM नीतीश ने लिया जल, जीवन, हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 11:35 PM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजधानी के गांधी मैदान में झंडोतोलन किया. वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती के जलवायु में परिवर्तन आ रहा है. हम सबको अपने तरफ से इस धरती के लिए कुछ करना होगा. इसके बाद सीएम ने नीतीश कुमार ने बिहार में जल, जीवन, हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने का संक्लप लिया.

जल जीवन हरियाली अभियान

पटना: आजादी के जश्न को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान से झंडोतोलन के बाद जल जीवन हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. वहीं, अन्य जिलों में इस अभियान से जुड़ने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया.

हरियाली अभियान की शुरुआत

दरअसल, देश अपने आजादी का 73वां वर्ष मना रहा था. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी राजधानी के गांधी मैदान में झंडोतोलन किया. वहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धरती के जलवायु में परिवर्तन आ रहा है. हम सबको अपनी तरफ से इस धरती के लिए कुछ करना होगा. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से चलाये गये जल, जीवन, हरियाली अभियान को बिहार में आगे बढ़ाने का संकल्प लिया. वहीं, उनके साथ इस अभियान में सभी लोगों ने साथ देने का वचन दिया.

73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाली अभियान की शुरुआत

लोगों ने लिया धरती बचाने का संकल्प
सीएम नीतीश कुमार के इस अभियान से राज्य के कोने-कोने से लोग जुड़ने लगे हैं. वहीं फुलवारी शरीफ के नगर परिषद के नगर अध्यक्ष आफताब आलम ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पहले झंडोतोलन किया. इसके बाद परिषद कार्यालय के परिसर में वृक्षारोपण कर सीएम नीतीश कुमार के जल, जीवन, हरियाली अभियान को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दिया. वहीं, इस मौके पर वहां मौजूद तमाम जन प्रतिनिधियों और आम लोगो से नगर अध्यक्ष आफताब आलम ने एक-एक वृक्ष लगाने की अपील भी की.

patna
पर्यावरण ही जीवन है

पेड़ में कच्चा सुता बांधकर लिया सुरक्षा का संकल्प
सारण जिले में 15 अगस्त के अवसर पर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वच्छ भारत अभियान और हरियाली कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख सविता देवी ने गुब्बारे उड़ाकर किया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो हरियाली योजना की शुरुआत की है, उसको हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना होगा. इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाना होगा.

patna
देश में पर्यावरण को लेकर कर रहे हैं जागरुक
Intro:एक तरह देश की आजादी का 73वां साल और दूसरी तरफ इस महान दिन पर धरती पर मौजूद जीवन को बचाने की मुहिम। जी हां हम बात कर रहे है जल जीवन हरियाली अभियान की जिसकी शुरुवात आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से झंडोतोलन के बाद की है। इसी क्रम में फुलवारीशरीफ नगर परिषद की तरफ से भी इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।


Body:देश आज अपनी आजादी का जश्न मना रहा है। बिहार ने जल जीवन हरियाली अभियान के संकल्प के साथ आजादी का जश्न मनाया। सीएम ने आज विधिवत इस अभियान के कार्ययोजना की शुरुवात कर दी। बदलते जलवायु परिवर्तन को देखते हुए सीएम ने इस योजना की शुरुवात की है ताकि धरती पर जीवन को बचाया जा सकें। सीएम के इस अभियान में पूरा बिहार साथ दे रहा है। इसी क्रम के फुलवारीशरीफ नगर परिषद में आज के दिन झंडोत्तोलन के बाद वृक्षारोपण क़िया। फुलवारीशरीफ नगर परिषद के नगर अध्यक्ष आफताब आलम ने पहले झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली फिर नगर परिषद कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली अभियान को आगे बढाने में अपना सहयोग दिया।


Conclusion:इस मौके पर वहां मौजूद तमाम जन प्रतिनिधियों और आम लोगो से नगर अध्यक्ष ने एक एक वृक्ष लगाने की अपील भी की। वहां मौजूद सभी लोगो ने इस अभियान को सराहना करते हुए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पेड़ लगाने के साथ साथ जल संचयन करने का संकल्प लिया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष ने कहा कि धरती पर यदि जीवन को बचाना है तो जल संचयन और वृक्षारोपण करना अत्यंत जरूरी है और इस अभियान को आगे बढ़ाने में संकल्प लेने के लिए आज से बड़ा और बेहतर दिन क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक बेहतर कदम उठाया है जिसमे पूरे फुलवारीशरीफ की जनता सरकार के साथ है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि 73 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फुलवारीशरीफ थाना और खगौल थाना में भी झंडोत्तोलन किया गया। फुलवारीशरीफ थाना में थानाप्रभारी मो रफिकुर्र रहमान ने ध्वजारोहण किया तो खगौल में थाना प्रभारी मुकेश कुमार मुकेश ने झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी ली। इस दौरान दोनों जगहों पर तमाम जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
बाईट - आफताब आलम - नगर अध्यक्ष - फुलवारीशरीफ नगर परिषद

कुणाल सिंह...ईटीवी भारत...फुलवारीशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.