ETV Bharat / state

बिना नाम लिए CM नीतीश ने तेजस्वी को दी बधाई, कहा- मेरे खिलाफ बोल कर पब्लिसिटी हासिल करते रहो

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 12:42 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 1:41 PM IST

सीएम नीतीश ने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलकर पब्लिसिटी लेते हैं क्योंकि मेरे ऊपर बोलने से उन्हें पब्लिसिटी मिलती है.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच बयानबाजी जारी है. सीएम नीतीश ने एक बार फिर बिना नाम लिए तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है.

ये बी पढ़ें: नवादा शराब कांड का मुख्‍य आरोपी अरविंद यादव गिरफ्तार, 17 लोगों की मौत का है जिम्‍मेदार

"कुछ लोग मेरे खिलाफ बोलकर पब्लिसिटी लेते हैं. क्योंकि मेरे ऊपर बोलने से उन्हें पब्लिसिटी मिलती है. कुछ मत करो, सिर्फ पब्लिसिटी लेने में लगे रहो. कहीं भी कोई घटना होती है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती है. क्राइम हुआ है तो तेजी से एक्शन और ट्रायल होगा, किसी को बख्सा नहीं जाएगा. हम काम करते हैं, पब्लिसिटी के चक्कर में नहीं रहते हैं": नीतीश कुमार, सीएम

नीतीश कुमार, सीएम

सीएम ने कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
मधुबनी में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या मामला अब तूल पकड़ने लगा है. विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रहा है, तो वहीं पार्टी कार्यालय में ढाई घंटे तक पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि जो भी दोषी होंगे बचेंगे नहीं. डीजीपी से भी लगातार बातचीत हो रही है. एक-एक चीज की जांच हो रही है. कोई हत्या कर दे तो बच कहां से सकता है.

तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष बिहार

बता दें कि मधुबनी हत्याकांड मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कई नेताओं ने मुख्यमंत्री से भी मिलकर अपनी मांग रखी है. इसे जातीय रंग देने की कोशिश भी हो रही है. लेकिन मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया है इस घटना में जो भी दोषी होंगे, बच नहीं सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार पर बोले CM नीतीश- खुद कर रहा हूं मॉनिटरिंग, दोषी बचेंगे नहीं

'हम तो यही जानते थे कि रावण बुराई का प्रतीक है, उसका दहन भी दशहरा में किया जाता है. लेकिन बिहार में तो रावण नाम का एक संगठन चल रहा है. खुलेआम नरसंहार हो रहा है और सीएम और प्रशासन के लोगों को पता ही नहीं है ​कि क्या हो रहा है:' तेजस्वी यादव, नेता विपक्ष बिहार

Last Updated : Apr 6, 2021, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.