ETV Bharat / state

6 से 7 जनवरी तक नीतीश को घोषित किया जा सकता पीएम पद का उम्मीदवार! जदयू कोटे के मंत्री ने दी चेतावनी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2024, 5:16 PM IST

Nitish Kumar PM candidate दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद नीतीश कुमार कुछ नाराज चल रहे हैं, इस बात की चर्चा जोरों पर है. इन सबके बीच बुधवार 3 जनवरी को इंडिया गठबंधन के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग होने की बात ने बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया. नीतीश कुमार को संयोजक का पद देने की चर्चा हो रही है. इन सबके बीच जदयू कोटे के मंत्री रत्नेश सदा ने नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की बात कही. पढ़ें, विस्तार से.

नीतीश
नीतीश

रत्नेश सदा, मंत्री, एससी-एसटी कल्याण विभाग.

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी शुरू हो गयी है. इसको लेकर दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी. कहा ये जा रहा है कि नीतीश कुमार उस बैठक के बाद से नाराज चल रहे हैं. इसके बाद यह चर्चा आयी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं की वर्चुअल मीटिंग हुई है. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी भी नेता ने नहीं की. इस बीच गुरुवार 4 जनवरी को रत्नेश सदा ने संयोजक से आगे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनाये जाने की बात की.


"जिस प्रकार से संयोजक बनने की चर्चा नीतीश कुमार की हो रही है, इस तरह से कुछ दिन में ही प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा भी शुरू हो जाएगी. और इंडिया गठबंधन के लोग तैयार नहीं होंगे तब शीर्ष नेतृत्व जो फैसला लेगा हम लोग साथ रहेंगे."-रत्नेश सदा, मंत्री, एससी-एसटी कल्याण विभाग

नीतीश होंगे पीएम पद के उम्मीदवारः मंत्री रत्नेश सदा ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की जो चर्चा है वह अपने आप आया है. हम लोगों को कोई जानकारी भी नहीं है. जदयू के नेता से आप लोगों ने भी पूछा है उन्होंने भी कहा है कोई जानकारी नहीं है. इसलिए नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री का चेहरा घोषित कर देना चाहिए, जिससे सभी जाति धर्म के लोग उनके नाम पर वोट दे और बीजेपी को भगाने का काम करें.

ममता को ईडी का डरः यह पूछने पर की इंडिया गठबंधन के घटक दल नीतीश कुमार के नाम को लेकर तैयार नहीं है, रत्नेश श्रद्धा ने कहा कि सब तैयार होंगे. संयोजक बनने की चर्चा हो रही है ना तो 6-7 जनवरी के बाद प्रधानमंत्री बनाने की भी चर्चा शुरू होगी. ममता बनर्जी की ओर से नीतीश कुमार के नाम पर सहमति नहीं जताए जाने के सवाल पर मंत्री रत्नेश सदा ने कहा उनको भतीजा का डर है. टीएमसी को लगता है कहीं उधर ही ईडी को ना भेज दिया जाए.

इसे भी पढ़ें- 'CM नीतीश का नाम PM उम्मीदवार के लिए आगे बढ़ाया जाए', मंत्री मदन सहनी की INDIA गठबंधन से अपील

इसे भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन में नीतीश कुमार हैं पावरफुल नेता? बोले अखिलेश सिंह- 'समर्थन में है कांग्रेस'

इसे भी पढ़ें- कब होगी INDIA गठबंधन की वर्चुअल मीटिंग? तेजस्वी यादव ने दिया ये जवाब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.