ETV Bharat / state

Patna News: सीआईएमपी में निदेशक और सीएनएलयू में होगी वीसी की नियुक्ति, शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

author img

By

Published : Mar 27, 2023, 8:10 PM IST

सीआईएमपी में नए निदेशक और सीएनएलयू में होगी नए वीसी की नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इच्छुक अपना आवेदन आगामी 14 अप्रैल तक कुरियर, स्पीड पोस्ट, और रजिस्टर्ड पोस्ट से शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पास भेज सकते हैं.

शिक्षा विभाग
शिक्षा विभाग

पटना: बिहार के पटना के चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट पटना और चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में जल्द ही निदेशक और वाइस चांसलर की नियुक्ति की जाएगी. (Education Department issued notification) शिक्षा विभाग द्वारा इन दोनों ही संस्थानों में इन पदों पर होने वाली नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. नोटिफिकेशन में इन दोनों ही संस्थानों की निदेशक और वीसी के पद पर आवेदन करने वाले आवेदकों के लिए जरूरी अर्हता की बारे में भी जानकारी दी गई है.

ये भी पढ़ें : Patna News: शिक्षकों व पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए होगी दक्षता परीक्षा, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश

14 अप्रैल तक कुरियर, स्पीड पोस्ट, और रजिस्टर्ड करें: विभागीय नोटिफिकेशन के अनुसार सीआईएमपी यानी चंद्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट पटना निदेशक के पद पर ज्वाइन करने के इच्छुक अपना आवेदन आगामी 14 अप्रैल तक कुरियर, स्पीड पोस्ट, और रजिस्टर्ड पोस्ट से शिक्षा विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी के पास भेज सकते हैं.

आधिकारिक वेबसाइट: सीआईएमपी और चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी के पद के लिए आवेदन का फॉर्मेट सीआईएमपी के आधिकारिक वेबसाइट www.cimp.ac.in साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारी वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/educationbihar पर देखी जा सकती है.

चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 11 अप्रैल तक भेजें आवेदन: चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के वीसी के पद के लिए इच्छुक आवेदक अपना आवेदन 11 अप्रैल तक स्पीड पोस्ट और कुरियर के माध्यम से भेज सकते हैं. शिक्षा विभाग के एडीशनल चीफ सेक्रेटरी सह सदस्य और सर्च कमेटी के कोआर्डिनेटर दीपक कुमार सिंह की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इस पद के लिए भी जरूरी फॉर्मेट को सीएनएलयू के अधिकारिक वेबसाइट https://cnlu.ac.in के साथ शिक्षा विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/educationbihar पर देखा जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.