ETV Bharat / state

मोकामा टाल क्षेत्र में दाल की खेती पर सरकार का फोकस, मंत्री ने कहा- किसानों को फ्री में मिलेगा खाद-बीज

author img

By

Published : Dec 12, 2021, 10:11 PM IST

दलहन के उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर
दलहन के उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर

मोकामा टाल क्षेत्र में दाल की खेती (Cultivation of Pulses in Mokama Tall Area) इतने बड़े पैमाने पर करने की तैयारी हो रही है, जिससे बहुत जल्द ही दलहन के उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर (Bihar Self Sufficient in Production of Pulses) बन सकेगा.

पटना: बिहार में दलहन के उत्पादन को बढ़ावा (Production of Pulses in Bihar) देने के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिशों में जुटी हुई है. कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने कहा कि कृषि विभाग कई योजनाओं को अमलीजामा पहनाने को तैयार है. मोकामा टाल के बहुत बड़े क्षेत्र में दाल की खेती करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: खाद की किल्लत पर विपक्ष ने घेरा तो बोले कृषि मंत्री- जल्द दूर होगी समस्या, पारंपरिक खेती पर भी ध्यान दें किसान

बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया है कि बहुत जल्द ही दलहन के उत्पादन में बिहार आत्मनिर्भर (Bihar Self Sufficient in Production of Pulses) बनेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के अनुसार कृषि विभाग काम कर रहा है. मोकामा टाल के बहुत बड़े क्षेत्र में दाल की खेती करवाई जाएगी. सिंचाई विभाग को भी इस क्षेत्र में काम करने के लिए कहा गया है. टाल क्षेत्र में जिस क्षेत्र में पानी है, उसे निकाला जा रहा है.

देखें रिपोर्ट

मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग ने जो योजना तैयार किया है, उसके अनुसार पूरे मोकामा टाल क्षेत्र में दलहन की खेती की जाएगी. किसानों को इसके लिए फ्री में बीज और खाद उपलब्ध कराए जाएंगे. इसको लेकर बिहार राज्य बीज निगम भी तैयारी कर रहा है, जिससे कि किसानों को कहीं और खाद- बीज नहीं खरीदना पड़े. उन्हें फिल्में कृषि विभाग बीज उपलब्ध करवा सके, इसकी भी तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें: जहर छिड़ककर टमाटर की फसल को दबंगों ने किया बर्बाद, छाती पीट कर रो रहे किसान

कृषि मंत्री ने दावा किया कि मोकामा टाल क्षेत्र में दाल का इतना उत्पादन हो जाएगा, जिससे पूरे बिहार में कभी भी दाल की कमी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि इस योजना पर हम लोग काम कर रहे हैं. अगर वह पूरी तरह सफल हो जाता है तो वर्ष 2022 में ही पूरे मोकामा टाल क्षेत्र में दलहन की खेती अच्छे तरीके से शुरू की जा सकेगी. उन्होंने ये भी दावा किया कि मोकामा टाल क्षेत्र में दलहन का इतना उत्पादन होगा, जिससे अन्य प्रदेशों में भी दाल को भेजा जा सकता है, इसकी तैयारी कृषि विभाग कर रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.