ETV Bharat / state

ससुराल में माही श्रीवास्तव ने कहा- 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता है', धमाल मचा रहा वीडियो

author img

By

Published : Dec 16, 2022, 3:09 PM IST

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का एक और नया गाना 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता (Mujhe Roti Banane Nahi Aata Hai) है' रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है. गाने में माही श्रीवास्तव कहती हैं कि किचन में आज तक हाथ न लगाई… ना ही चौकी पे बेलना चलना आता है… बस घर में बईठ के खाना आता है…

एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव
एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

पटनाः भोजपुरी सिनेमा जगत में इन दिनों एक ही जोड़ी का बोल बाला है और इस जोड़ी के आये सभी गाने हिट हैं. इस जोड़ी के सभी गाने मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धमाल मचा रहे हैं. हम बात कर रहे है सुपरसिंगर नेहा राज और भोजपुरी की सुपरहिट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Srivastava) की. इस जोड़ी का भोजपुरी वर्ल्ड में कोई तोड़ नहीं है. इनका कोई भी गाना आते ही यूट्यूब पर कुछ समय में ही वायरल हो जाता है.

ये भी पढ़ेंः न्यू भोजपुरी सॉन्ग 'लिट्टी चोखा हमार' हुआ रिलीज, माही श्रीवास्तव के लुक्स ने जीता फैंस का दिल

मुझे रोटी बनाने नहीं आता हुआ वायरलः अब इसी कड़ी में नेहा राज और माही श्रीवास्तव का नया गाना 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता है' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. इस गाने में माही के एक्सप्रेशन के क्या कहने. मानो दिल ही लूट के ले गई है. गाने में एक बड़े घर की बेटी का चित्रण किया गया है, जो शादी के बाद ससुराल में आके क्या सोचती है. जिसकी भूमिका माही ने बखूबी निभाई है, वहीं नेहा ने भी अपनी आवाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है.



बैकग्राउंड डांसरों का काम की तारीफः गाने में माही कहती हैं कि 'शहर में करती थी बीटेक की पढ़ाई… किचन में आज तक हाथ न लगाई… ना ही चौकी पे बेलना चलना आता है… बस घर में बईठ के खाना आता है… मुझे रोटी नहीं राजा जी बनाने आता है… इस गाने में लोकेशन के साथ साथ बैकग्राउंड डांसरों ने भी इसे बेहद ही खास तरीके से निभाया है. गाने को लेकर नेहा ने कहा कि जब मैंने गाने के बोल सुने तो मुझे एक पल के लिए ऐसा लगा कि ये मेरी ही कहानी है, जिसे गाने के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है. वहीं माही ने भी खुद को गाने से जोड़कर देखते हुए कहती हैं कि जब मेरी शादी होगी तो शायद यही समस्या मेरे साथ भी हो सकती है, क्योंकि मुझे भी किचन के काम ठीक से नहीं आते हैं.

गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा के हैंः बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'मुझे रोटी बनाने नहीं आता है' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. वहीं इसकी गायिका नेहा राज है और इस गाने के लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं. इसका म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल और बॉबी जैक्सन ने की है, एडिटिंग पंकज सॉ और डीआई रोहित ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.