ETV Bharat / state

सुशील मोदी ने दागा 'ट्वीट बम', बोले नीरज कुमार- लालू यादव को होटवार जेल की सेल में बंद किया जाए

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 10:46 PM IST

जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने सुशील मोदी के लालू यादव पर लगाए गये आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव और आरजेडी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर कार्रवाई होनी चाहिए.

नीरज कुमार, पूर्व मंत्री
नीरज कुमार, पूर्व मंत्री

पटना : विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव की पूर्व संध्या पर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी के ट्वीट बम ने सियासी हलचलें तेज कर दी हैं. सुशील मोदी ने लालू यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. जो रांची जेल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. सुशील मोदी के आरोप पर पूर्व मंत्री सह जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी है. नीरज कुमार ने कहा कि सुशील मोदी के आरोप के बाद लालू यादव को होटवार जेल की सेल में बंद कर देना चाहिए.

नीरज कुमार ने कहा, 'लालू यादव आदतन अपराधी हैं. अब और कौन सा सबूत चाहिए. 420 मामले में सजायाफ्ता लालू यादव बीमारी के चलते रिम्स में हैं. ऐसे में फोन करने का इजाजत इन्हें किसने दी. ये फोन कर लोगों से संवाद स्थापित कर रहे हैं. ये सत्ता के रसूक का इस्तेमाल हो रहा है'

नीरज कुमार, पूर्व मंत्री

तेजस्वी यादव जरूर दें बयान- नीरज कुमार
नीरज कुमार ने कहा, 'तेजस्वी यादव को अपने पिता के इस गुनाह पर जरूर बोलना चाहिए. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है लिहाजा, इस तरह का घिनौना खेल खेला जा रहा है. लोगों को प्रलोभन दिया जा रहा है. सुशील कुमार मोदी के आरोप गंभीर हैं. इसपर कार्रवाई होनी चाहिए और लालू यादव को होटवार जेल की सेल में डालना चाहिए.'

सुशील मोदी का 'ट्वीट बम'
गौरतलब हो कि पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'लालू यादव रांची से NDA के विधायकों को फोन कर रहे हैं. वो उन्हें मंत्री बनाने का आश्वासन दे रहे हैं. इस बाबत मैंने प्राप्त नंबर पर कॉल की, तो फोन लालू यादव ने उठाया. मैंने उनसे कहा कि जेल से ये गंदी हरकतें मत करो. इसमें आप सफल नहीं होंगे.' सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए एक नंबर भी जारी किया है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.