ETV Bharat / state

पटनाः राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का ऑनलाइन किया गया आयोजन

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 6:36 AM IST

कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से पटना में राष्ट्रीय खेल दिवस का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन आयोजन किया गया. इस दौरान प्रमोद कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्तित्व के विकास में खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है. व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलना अति आवश्यक है.

PatnaPatna
PatnaPatna

पटनाः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन बिहार कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ऑनलाइन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया. कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.

राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
प्रमोद कुमार ने कहा कि किसी भी व्यक्तित्व के विकास में खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है. व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के लिए खेलना अति आवश्यक है. विश्व के युवा देश के रूप में भारत की पहचान है और युवा देश की बहुमूल्य संपत्ति होती है. बिहार के ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है. उन्हें आज के दिन बधाई देता हूं. राज्य में खेलों के विकास के लिए विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के माध्यम से संयुक्त प्रयास किए जा रहे हैं.

Patna
कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार

स्पोर्ट्स एकेडमी एवं क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण
कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि राज्य में 90 एकड़ भूमि में 740 करोड़ रुपए की लागत पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स एकेडमी एवं क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण राजगीर में चल रहा है. बहुत जल्द निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और राज्य के खिलाड़ियों को आधुनिक प्रशिक्षण सुविधा मिलेंगी. इसमें 22 खेलों के लिए प्रशिक्षण सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

26 जिलों में निर्माण की स्वीकृति
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय में 6.61 करोड़ रुपए की लागत से खेल भवन व्यायामशाला भवन का निर्माण कराया जा रहा है. अब तक 26 जिलों में निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है. राज्य के खिलाड़ी जिन्होंने बिहार की तरफ से देश का प्रतिनिधित्व करते हुए ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है, उन्हें 02.00 करोड़ की राशि से सम्मानित किया जाने का प्रावधान किया गया है. ओलंपिक खेलों में रजत व कांस्य पदक के साथ विश्वकप, एशियन खेलों में भी पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानजनक राशि प्रदान की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.