ETV Bharat / state

नंदकिशोर बने झारखंड चुनाव सह-प्रभारी, कहा- मेरे लिए है यह आसान काम

author img

By

Published : Aug 9, 2019, 4:34 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 5:15 PM IST

झारखंड बीजेपी ने नंदकिशोर यादव को चुनाव सह-प्रभारी बनाया है. नंद किशोर का कहना है कि मुझे आसान काम मिला है. झारखंड में फिर से बीजेपी सरकार बनाएगी.

झारखंड चुनाव प्रभारी नंदकिशोर यादव

पटना: बिहार बीजेपी के वरिष्ठ मंत्री और पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव को झारखंड का चुनाव सह-प्रभारी बनाया गया है. चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि उन्हें आसान काम मिला है. बीजेपी सरकार ने केंद्र और राज्य में बेहतर काम किया है. विकास कार्यों के बदौलत चुनाव में जनता समर्थन करेगी.

मीडिया से बातचीत करते नंद किशोर यादव

मीडिया से बातचीत में नंदकिशोर ने कहा कि झारखंड में बीजेपी ने बेहतर काम किया है. झारखंड सरकार को केन्द्र की तरफ से हर संभव मदद मिली है. इस बार भी बीजेपी को बेहतर काम के लिए जनता समर्थन करेगी. झारखंड में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. झारखंड चुनाव प्रभारी का चैलेंज मिलने पर कहा कि पहले भी वहां काम कर चुके हैं. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं. उनके पास झारखंड का अनुभव है. चुनाव में सभी बीजेपी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे. इस बार झारखंड चुनाव जीतना बीजेपी के लिए आसान होगा.

nand kishor yadav
नंदकिशोर यादव, बीजेपी नेता

बीजेपी के खिलाफ मैदान में नीतीश
वहीं, सहयोगी पार्टी जदयू ने अलग चुनाव लड़ने की घोषणा की है. सीएम नीतीश कुमार 25 अगस्त को चुनाव प्रचार का शंखनाद करेंगे. ऐसे में चुनाव दिलचस्प होगा. क्योंकि बिहार में जेडीयू और बीजेपी एक साथ सरकार चला रही है. वहीं झारखंड में दोनों सहयोगी दल चुनावी मैदान में आमने-सामने होगी.

cm nitish kumar
सीएम नीतीश कुमार
Intro:पटना-- झारखंड का चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि मुझे आसान काम मिला है झारखंड में बीजेपी की सरकार में जितना काम किया है और केंद्र ने भी झारखंड के लिए जो काम किया है उसका लाभ मिलेगा और जनता बीजेपी को फिर से एक बार सरकार बनाने के लिए वहां समर्थन देगी।


Body:नंदकिशोर यादव ने कहा कि पहले भी झारखंड में मैंने काम किया है बिहार और झारखंड जब एक था तो मैं प्रदेश अध्यक्ष था और उस नाते भी मुझे झारखंड का अनुभव है। बीजेपी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे और झारखंड का चुनाव बीजेपी के लिए आसान होगा।
बाईट--नंद किशीरे यादव, पथ निर्माण मंत्री।


Conclusion:बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे झारखंड के प्रभारी हैं लेकिन अब नंदकिशोर यादव को चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। झारखंड में जदयू ने भी चुनाव लड़ने की घोषणा की है और नीतीश कुमार 25 अगस्त को चुनाव प्रचार का शंखनाद करने वाले हैं ऐसे में देखना दिलचस्प होगा क्योंकि बिहार में जेडीयू और बीजेपी एक साथ सरकार चला रही है और वहां बीजेपी और जदयू आमने सामने होगी ऐसे में नंदकिशोर यादव बीजेपी के लिए कितना मददगार होते हैं।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Aug 9, 2019, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.