ETV Bharat / state

अमित शाह से मिले मुकेश सहनी, निषाद समाज को आरक्षण और पार्टी से एक और मंत्री बनाने की मांग

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 9:24 PM IST

Mukesh Sahni met with Amit Shah in Delhi
Mukesh Sahni met with Amit Shah in Delhi

बिहार में महीनों बाद मंत्रिमंडल का विस्तार तो हो गया लेकिन विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी नाराज हो गए. दिल्ली में उन्होंने अमित शाह से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने पार्टी से एक और मंत्री बनाने की मांग की.

नई दिल्ली/पटना: बिहार के पशुपालन एवं मतस्य पालन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वहीं ईटीवी से खास बातचीत में मुकेश सहनी ने कहा कि अमित शाह के साथ उनकी बैठक सकारात्मक रही. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री ने उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और मांगों पर विचार किए जाने का आश्वासन दिया.

मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज के आरक्षण के मुद्दे पर अमित शाह से उनकी बात हुई. बिहार में एससी या एसटी कैटेगरी में निषाद समाज को आरक्षण की मांग उन्होंने अमित शाह से की है.

ये भी पढ़ें:- बोले CM नीतीश- बिहार से संबंधित मुद्दों पर PM से हुई बात, हर संभव मदद का मिला आश्वासन

'केन्द्र और बिहार दोनों जगह एनडीए कि सरकार है. इसलिए इस पर जल्द निर्णय होना चाहिए. हमने मांग किया है कि बिहार में सरकार का कामकाज कैसा चल रहा है इस पर हर 15 दिन पर एनडीए की मीटिंग हो. जिसमें कामों की समीक्षा हो. मैंने एक एमएसलसी पद और अपने पार्टी से किसी और को भी मंत्री बनाने की भी मांग की है.' -मुकेश सहनी, पशुपालन एवं मतस्य पालन मंत्री, बिहार.

पार्टी से एक और मंत्री बनाए जाने की मांग
मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ लेकिन उनकी पार्टी से किसी और को मंत्री नहीं बनाया गया. मुकेश सहनी ने कहा कि वो चाहते थे कि उनके अलावा और किसी को भी पार्टी से मंत्री बनाया जाए. सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि उन्होंने गृह मंत्री से मांग की है कि अगली बार जब मंत्रिमंडल विस्तार हो तो उनकी पार्टी से एक और मंत्री बनाया जाए. बता दें कि बिहार में राज्यपाल कोटे से 12 विधान पार्षदों का विधान परिषद में मनोनयन होना है. मुकेश सहनी विधान परिषद की एक सीट मांग रहे हैं.

Last Updated :Feb 11, 2021, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.