ETV Bharat / state

मुकेश सहनी का दावा- 'कुढ़नी में VIP की जीत तय, चुनाव परिणाम का है इंतजार'

author img

By

Published : Dec 4, 2022, 8:18 PM IST

वीआईपी
वीआईपी

मुकेश सहनी ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि कुढ़नी उपचुनाव (Kurhani assembly by election) में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है. सहनी ने कहा कि वीआईपी ने कुढ़नी के स्थानीय और जनसेवा के प्रति समर्पित युवा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने वीआईपी को वोट देकर नीलाभ कुमार को जिताने का संकल्प लिया है.

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने रविवार को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया ( Mukesh Sahni claimed victory in Kurhani) है. उन्होंने कहा कि कीचड़ समाप्त करने के लिए कीचड़ में उतरना पड़ेगा. बता दें कि सोमवार पांच दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. आठ दिसंबर को मतगणना होगी.

इसे भी पढ़ेंः गठबंधन बदलने के बाद कुढ़नी में JDU और BJP पहली बार आमने-सामने, जानिये-मतदान से पहले की हलचल


लोकतंत्र में जनता ही मालिक: मुकेश सहनी ने रविवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि कुढ़नी उपचुनाव मात्र एक चुनाव नहीं है. इस उप चुनाव का परिणाम साबित करेगा कि अब राजनीति में सत्ता और धन नहीं बल्कि जनता के हक और उसके विकास की बात करने वालों का ही जनता साथ देगी. सहनी ने कहा कि वीआईपी ने कुढ़नी के स्थानीय और जनसेवा के प्रति समर्पित युवा को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. लोकतंत्र में जनता ही मालिक है.

वीआईपी का मिल रहा समर्थन: मुकेश सहनी ने कुढ़नी की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि अपना वोट ऐसे व्यक्ति को दें जो आपके ही बीच का हो. अपनी जन्मभूमि की सेवा करना उसकी प्राथमिकता हो. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वीआईपी की सभा और रोड शो में मिल रहे अपार समर्थन को देखते हुए तय है कि यहां के लोगों ने वीआईपी को वोट देकर नीलाभ कुमार को जीताने का संकल्प लिया है. बस चुनाव परिणाम का इंतजार है.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव : AIMIM और VIP ने दोनों गठबंधनों का गणित बिगाड़ा! पढ़ें Inside Story


'आज बिहार को बदलने की जरूरत है. बिहार के लोग अन्य राज्यों में मजदूरी करने के लिए नहीं बने हैं, इस परंपरा को बदलने के लिए हम सब को बिहार में बदलाव की शुरुआत करनी होगी, तभी नए बिहार का निर्माण होगा'- मुकेश सहनी, वीआईपी प्रमुख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.