ETV Bharat / state

Muharram 2023: शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की तैयारी पूरी, लगाए गए केंद्रीय सुरक्षा बल

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 9:21 PM IST

बिहार में 29 जुलाई को मोहर्रम मनाया जा सकता है. मोहर्रम में काफी संख्या में ताजिया के साथ जुलूस निकाला जाता है. सैकड़ों की संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. इस दौरान विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस मुख्यालय की तरफ से जिला के पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए गये हैं. पढ़ें, पूरी खबर.

जितेंद्र सिंह गंगवार
जितेंद्र सिंह गंगवार

शांतिपूर्ण जुलूस निकालने की तैयारी.

पटना: बिहार में मोहर्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बड़े से लेकर छोटे इमामबाड़े में ताजिया जुलूस निकालने की तैयारी की जा रही है. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होते हैं. जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए प्रशासनिक तैयारी कर ली गयी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएंगे. सीसीटीवी और ड्रोन से जुलूस पर निगरानी रखी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः Moharram 2023: यजीद की 30 हजार फौज से हुसैन के 72 लोगों ने किया था मुकाबला, 3 दिन के भूखे प्यासे हुए थे शहीद

"समिति की बैठक संपन्न करा दी गई है. असामाजिक तत्वों के खिलाफ बांड भरवाने का निर्देश दिया गया है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 24 कंपनियां, अप्रशिक्षित सिपाहियों को भी इसमें लगाया गया है. गृह रक्षा वाहिनी के 4500 बलों के साथ केंद्रीय पुलिस बल की 6 कंपनियां भी लगाई गई है."- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाएगीः पुलिस मुख्यालय की तरफ से जिला के पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिए जा रहे हैं. पुलिस पदाधिकारियों समेत थानाध्यक्षों को कई निर्देश दिए गये हैं. दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए जा रहे हैं जिसकी तैयारी पुलिस मुख्यालय समेत जिला प्रशासन भी कर रहा है. उपद्रवियों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर रहेगी साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी. जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए जाएंगे, दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. अति संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे.

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी: पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मोहर्रम को लेकर कई तरह के निर्देश दिये गये हैं. शांतिपूर्ण जुलूस के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहेगी. जुलूस के रास्ते और जुलूस में शामिल होने वाले लोगों का चार्ट भी लेने का निर्देश दिया गया है. साथ साथ जुलूस पहलाम स्थल तक कैसे शांतिपूर्ण पहुंचेंगे इसकी भी सारी तैयारी करने को कहा गया है. संवेदनशील स्थल पर पैनी निगाह रहेगी. सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से नजर रखी जाएगी.

असामाजिक गतिविधि पर रहेगी पैनी नजरः सभी पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जुलूस का जो कंडीशन होता है और लाइसेंस होता है उस कंडीशन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जुलूस के कंडीशन का पालन कराने के लिए लगातार प्रयास किया जाएगा. सोशल मीडिया पर भी निगाह रहेगी. अफवाह फैलाने वालों पर भी निगाह रखी जाएगी.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.