ETV Bharat / state

RJD ने किया पंजाब CM के बयान का बचाव, सरकार को ठहराया दोषी, कहा- बिहार में नहीं है रोजगार

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 8:09 PM IST

मृत्युंजय तिवारी प्रदेश प्रवक्ता, राजद
मृत्युंजय तिवारी प्रदेश प्रवक्ता, राजद

राजद नेता मृत्युंजय तिवारी (RJD leader Mrityunjay Tiwari) ने पंजाब सीएम के बयान का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान का वह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए. पंजाब के मुख्यमंत्री को अच्छी तरह पता है कि बिहार के लोगों की वजह से ही उनके राज्य में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर

पटनाः पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) के बयान को लेकर बिहार में सियासत गर्म है. एक तरफ जहां एनडीए नेताओं ने सीएम चन्नी के बयान पर सवाल खड़े किए हैं, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी (Mrityunjay Tiwari On CM Channi Statement) ने उनके बयान का बचाव करते हुए कहा है कि पंजाब के मुख्यमंत्री को अच्छी तरह पता है कि बिहार के लोगों की वजह से ही उनके राज्य में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं. वहीं राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने इसके लिए बिहार सरकार पर निशाना साधा.

ये भी पढ़ेंः CM चन्नी के 'यूपी बिहार के भइये' वाले बयान का जनता देगी जवाब, किया गया है हमारा अपमान: शाहनवाज

सीएम चन्नी के बयान को लेकर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि उनके बयान का मतलब बिहार के लोगों का अपमान नहीं है क्योंकि बिहार कि लोग बड़ी संख्या में पंजाब में विकास कार्यों लगे हैं और यह पंजाब के मुख्यमंत्री को भी अच्छी तरह पता है. अगर बिहार के लोग नहीं होंगे तो इसका सीधा असर पंजाब के विकास कार्यों पर पड़ेगा. इसलिए उनके बयान का वह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए, जो एनडीए नेता निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़े- नीरज बबलू के बाद शाहनवाज बोले- चिराग पासवान NDA के साथ

राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में रोजगार के अवसर नहीं होने की वजह से ही बिहार के लोगों को अन्य राज्यों में पलायन करना पड़ता है. इसके लिए सीधे-सीधे बिहार की सरकार दोषी है, जो अपने लोगों को रोजगार मुहैया नहीं कराती.

दरअसल, रूपनगर में चुनावी रैली के दौरान प्रियंका गांधी के बगल में खड़े होकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा था, 'एकजुट हो जाओ पंजाबियों. यूपी, बिहार और दिल्ली के भइयों को पंजाब में घुसने नहीं देना है, जो यहां राज करना चाहते हैं.' सीएम चन्नी के इस बयान को लेकर जहां बीजेपी ने कांग्रेस पर यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाया है. वहीं आरजेडी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का बचाव करते हुए इसके लिए सीधे-साधे बिहार सरकार को दोषी ठहराया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.