ETV Bharat / state

प्रिंस राज का दिल्ली में भव्य स्वागत, 5 नवंबर को LJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकते हैं चिराग!

author img

By

Published : Oct 26, 2019, 9:40 PM IST

सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जीत के लिए समस्तीपुर की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. समस्तीपुर के हक के लिए हमेशा काम करेंगे.

पटना

नई दिल्ली/ पटना: समस्तीपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारी मतों से प्रिंस राज ने जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद नई दिल्ली स्थित 12 जनपथ लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आवास पर कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे.

समस्तीपुर लोकसभा सीट से सांसद रामचंद्र पासवान के निधन के बाद यह सीट खाली हो गया था. इस सीट पर हुए उपचुनाव में रामचंद्र पासवान के बेटे ने भारी मतों से जीत दर्ज की. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के आवास पर परिवार के सदस्यों के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रिंस का स्वागत किया. पार्टी ने इस बड़ी उपलब्धी पर प्रिंस को बिहार प्रदेश अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी दी है.

पटना
राम विलास पासवान के साथ प्रिंस राज

जनता को दिया धन्यवाद
इस मौके पर सांसद प्रिंस राज ने कहा कि जीत के लिए समस्तीपुर की जनता और पार्टी की कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं. समस्तीपुर के हक के लिए हमेशा काम करेंगे. पापा के अधूरे सपने को प्राथमिकता से पूरा करूंगा. साथ ही पार्टी संगठन की नई जिम्मेदारी में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा. वहीं, सांसद चिराग पासवान ने कहा कि प्रिंस में काबिलियत है. प्रिंस काफी लंबे समय से समस्तीपुर से जु़ड़े रहे. इससे सांसद बनना तो तय था.

सांसद प्रिंस राज और चिराग पासवान.

5 नवंबर को कार्यकारिणी की बैठक

सूत्रों के मुताबिक चिराग पासवान को जल्द लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है. 5 नवंबर को एलजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है. इसमें चिराग पासवान की ताजपोशी हो सकती है. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रिंस राज ने कहा कि अभी जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसको निभा रहा हूं. आगे का आगे देखेंगे.

राजद खेमे में है खुशी
बता दें कि बिहार में 5 विधानसभा और 1 लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. 5 विधानसभा सीटों पर एनडीए को सिर्फ 1 ही सीट पर जीत मिली. राजद को 2, निर्दलीय 1 और ओवैसी की पार्टी को 1 सीट मिली. समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा को जीत मिली है. वहीं, इससे राजद खेमे में खुशी और एनडीए में निराशा है.

Intro:सांसद व बिहार लोजपा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे प्रिंस राज, हुआ भव्य स्वागत

नयी दिल्ली- समस्तीपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था वहां से प्रिंस राज लोजपा के प्रत्याशी थे, चुनाव में उनकी बड़ी जीत हुई है, उनको बिहार लोजपा का अध्यक्ष भी बनाया गया है, आज वह दिल्ली आए 12 जनपथ लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान के आवास पर जहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया, परिवार के लोगों ने भी उनका स्वागत किया


Body:लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान, लोजपा के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान भी मौजूद थे. प्रिंस राज ने कहा कि जनता का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे बड़ी जीत दिलाई, समस्तीपुर के विकास के लिए काम करता रहूंगा, मेरे पिता स्वर्गीय रामचंद्र पासवान के जो भी अधूरे कार्य थे उसको मैं पूरा करूंगा, उनके सपनों को साकार कर करूंगा, पार्टी व परिवार के लोगों का धन्यवाद देता हूं की मुझे बिहार लोजपा का अध्यक्ष बनवाया, जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वाहन अच्छे से करूंगा, बिहार में पार्टी को और मजबूत बनाने की कोशिश करूंगा, चिराग पासवान जी के मार्गदर्शन में काम करता रहूंगा

चिराग पासवान में कहां है कि मेरे पिता रामविलास पासवान अपने भाइयों के साथ हमेशा से अच्छे से रहे, पार्टी के लिए, देश के लिए काम करते रहे, मैं भी प्रिंस राज के साथ पार्टी को और मजबूत बनाने का काम करता रहूंगा और जनता की भी सेवा करता रहूंगा


Conclusion:वहीं सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान को जल्द लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाएगा इसपर चिराग ने कहां अभी जो मुझे जिम्मेदारी मिली है उसको निभा रहा हूं, आगे का आगे देखेंगे.

बता दें समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान लोजपा के सांसद थे जिनका निधन हो गया था, उसके बाद उस सीट से लोजपा ने उनके उनके पुत्र प्रिंस राज को उम्मीदवार बनाया.

वहीं बिहार में हुए उपचुनाव में एनडीए का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है सिर्फ नाथ नगर विधानसभा सीट जदयू जीती, समस्तीपुर लोकसभा सीट पर लोजपा की जीत हुई है. चिराग ने कहा है कि nda की हार क्यों हुई इसका समीक्षा होनी चाहिए क्योंकि अब अगले साल बिहार विधानसभा का चुनाव भी है, nda में शामिल सभी दल बैठकर समीक्षा करेंगे. चिराग ने कहा कि 2 सीट जीतकर आरजेडी कह रही है कि nda समाप्त हो गया लेकिन ऐसा नहीं है, 2 सीट जीतकर rjd को घमंड नहीं करना चाहिए, समस्तीपुर में लोजपा लोकसभा उपचुनाव जीती है और उस लोकसभा में 6 विधानसभा की सीटें हैं और समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव में समस्तीपुर की सभी 6 विधानसभा सीटों पर लोजपा आगे थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.