ETV Bharat / state

बिहार में निषाद समाज से किसी को बनाया जाएगा MLC, अमित शाह ने दिया आश्वासन- अजय निषाद

author img

By

Published : Feb 3, 2021, 6:36 PM IST

मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की है.

Ajay Nishad
Ajay Nishad

नयी दिल्ली/पटना: भाजपा सांसद अजय निषाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात को लेकर खुशी जाहिर की है. इस दौरान गृह मंत्री के कक्ष में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे. मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद ने कहा कि 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा निषाद समाज के किसी भी व्यक्ति को टिकट नहीं दिए जाने को लेकर उन्होंने गृह मंत्री से चर्चा की.


'मैंने अमित शाह से कहा कि 2015 में जब आप राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब बिहार चुनाव में दो निषाद समाज के लोगों को टिकट मिला था. लेकिन इस बार किसी को भी टिकट नहीं मिला. मैंने अमित शाह जी से कहा कि बिहार चुनाव में 90 प्रतिशत निषाद समाज के लोगों ने एनडीए को वोट किया है. इस समाज के लोगों को बिहार में मौका देना चाहिए. अमित शाह ने मेरी बात को ध्यान पूर्वक सुना और निषाद समाज के किसी व्यक्ति को बिहार में एमएलसी बनाने का आश्वासन दिया है.'- अजय निषाद, भाजपा सांसद.

ये भी पढ़ें:- 'साहब' का नया फरमान: सत्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाने का आश्वासन
इस आश्वासन पर खुशी जाहिर करते हुए अजय निषाद ने कहा कि भाजपा निषाद समाज से किसी व्यक्ति को एमएलसी बनाएगी तो इससे इस समाज के लोगों में बहुत अच्छा संदेश जाएगा. उन्होंने कहा कि उनके जैसे छोटे कार्यकर्ता की बात गंभीरता से सुनने और संज्ञान लेते हुए निषाद समाज को विधान परिषद में भेजने का वचन देने के लिए वो अमित शाह और जेपी नड्डा को निषाद समाज की ओर से धन्यवाद देते हैं. बता दें बिहार में राज्यपाल कोटे से विधान परिषद में 12 विधान पार्षदों का मनोनयन होना है. इसको लेकर भाजपा ने निषाद समाज से एक व्यक्ति को राज्यपाल कोटे से एमएलसी बनाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.