ETV Bharat / state

Patna News: किसानों के आंदोलन के समर्थन में उतरी विधायक, बोलीं- 'बिना मुआवजा नहीं होगा कोई काम'

author img

By

Published : May 17, 2023, 10:21 PM IST

मुआवजे की मांग को लेकर 4 दिनों से किसानों के आंदोलन चल रहा है. बुधवार को विधायक ने समर्थन देते हुए आंदोलन के समर्थन में शामिल हो गईं. उन्होंने कहा कि बिना मुआवजा कोई काम नहीं होगा. जिलाधीकारी से बात हो रही है. उन्हें वार्ता के लिए बुलाया गया है. पढ़ें पूरी खबर

किसानों के आंदोलन के समर्थन में उतरी विधायक
किसानों के आंदोलन के समर्थन में उतरी विधायक

पटना: औरंगाबाद की आमस से दरभंगा के जयनगर तक भारत माला सड़क कोरिडोर बन रहा है. धनरूआ थाना क्षेत्र के विजयपुरा पंचायत के मौजा और मानिक विगहा मौजा में सैकड़ों किसानों के जमीन को अधिग्रहण किया गया, लेकिन अभी तक उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराज किसान लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. आंदोलन पर उतारू किसानों पर लाठीचार्ज कर रहे हैं. कई लोगों की पिटाई की गई है. बुधवार को विधायक रेखा देवी किसानों के आंदोलन के समर्थन में बैठ गई हैं.

ये भी पढ़ें: Kaimur News: कैमूर में जमीन मुआवजा को लेकर किसानों का प्रदर्शन, समाहरणालय गेट पर की तालाबंदी

पहले मुआवजा तब होगा काम: विधायक रेखा देवी ने पदाधिकारियों को जमकर खबर ली. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी अंग्रेजों की तर्ज पर काम कर रहे हैं. उनके भूमि अधिग्रहण पर वह जमीन जिस पर रोजी-रोटी की कमाई थी. पहले उसको मुआवजा दिया जाए. तब होगा काम. विधायक रेखा देवी ने जिलाधिकारी से बात कर उनसे समय लिया. उन्होंने कहा कि आप घटनास्थल पर आकर सभी मामले को जांच करें और इसका निष्पादन करें.

"मानिक बीघा में किसान मुआवजा की मांग को लेकर आंदोलन पर हैं. हम उसके समर्थन में हैं. जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा काम बंद रहेगा. जिलाधिकारी से हमने बात की है. उन्हें घरनास्थल पर बुलाकर वार्ता की जाएगी." -रेखा देवी, विधायक मसौढ़ी

मुआवजा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन : मानिक बीघा गांव के मौजा में तकरीबन 45 से अधिक किसानों की भूमि अधिग्रहण के बाद मुआवजा नहीं मिला है. लगातार लोग विरोध प्रदर्शन आंदोलन पर उतारू हैं. मौके पर एसपी शुभम आर्य एसडीएम प्रीति कुमारी, डीसीएलआर, अमित पटेल, सीईओ बीडीओ, एवं कंपनी के कई आला अधिकारी शामिल रहे दरअसल औरंगाबाद की आमस से दरभंगा के जयनगर तक भारत माला सड़क कोरिडोर बन रहा है. जिसको लेकर कई जगह उचित मुआवजा की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.