ETV Bharat / state

दादरा नगर हवेली प्रकरण पर बोले मंत्री विजय चौधरी- 'जहां हुई पार्टी में टूट वहां मजबूती से उभरी JDU'

author img

By

Published : Sep 19, 2022, 5:40 PM IST

दादरा नगर हवेली में जेडीयू की पूरी युनिट के बीजेपी में शामिल होने पर बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी (Finance Minister Vijay Kumar Choudhary) ने अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि पार्टी वहां और मजबूती से उभरेगी. पढ़ें पूरी खबर.

Finance Minister Vijay Kumar Choudhary
वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी

पटना: जदयू को एक के बाद एक झटका मिल रहा है. दादरा नगर हवेली में जेडीयू के सभी नेता बीजेपी में शामिल हो गये (JDU Dadra Nagar Haveli merged with BJP). इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी जदयू विधायकों में बड़ी टूट हुई थी और सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गये थे. अब दादरा नगर हवेली में जिस प्रकार से जदयू का बीजेपी में विलय हुआ है, उससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है. लेकिन जदयू के नेता मानते हैं कि इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- JDU को लगा बड़ा झटका, दादरा नगर हवेली की पूरी इकाई का BJP में विलय

मजबूती से उभरेगी जदयू: बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जहां-जहां जदयू के लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन राज्यों में जदयू और मजबूती से उभरेगी. विजय चौधरी तो यहां तक कह गए कि हम लोग जब से जदयू से निकले हैं पार्टी और मजबूत हुई है. असल में वह कहना चाहते थे कि बीजेपी से अलग हुये हैं, लेकिन उसके वो जगह जदयू बोल गए. जदयू मंत्री ने कहा कि 'यह स्वाभाविक है. जहां भी जदयू के कुछ लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बात का सूचक है कि वहां जदयू और मजबूती से उभरेगी.

हाल के दिनों में जदयू को कई राज्यों में लगा झटका: बता दें कि जब जदयू एनडीए में साथ थी तब अरूणाचल प्रदेश में उसके सात में से 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे और शेष एक विधायक भी बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. उसके बाद मणिपुर में 6 में से 5 विधायक हाल में बीजेपी में शामिल हुए हैं और कई राज्यों में लगातार जदयू के लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. दादर हवेली मैं तो जदयू की पूरी यूनिट ही बीजेपी में शामिल हो गई है.

"बात सही एक ही है. जहां भी जदयू के लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं, ये सीधा इस बात की तरफ इशारा है कि उन प्रांतों में जदयू और मजबूत होकर उभरेगी. क्योंकि हमलोग जब बीजेपी से अलग हुए तो देखिए पार्टी की मजबूती कितनी बढ़ी है. पार्टी की पहचान, पार्टी की लोकप्रियता, दूसरे प्रदेश में बढ़ रही है, तो स्वभाविक रूप से जहां भी जदयू के कुछ लोग भाजपा में शामिल हुए हैं. ये सीधे-सीधे सूचक है कि आने वाले समय में उन जगहों पर जदयू और मजबूत होकर उभरेगी."- विजय कुमार चौधरी, वित्त मंत्री, बिहार सरकार

ये भी पढ़ें- दमन दीव में नीतीश को बड़ा झटका, JDU के 15 पंचायत सदस्य BJP में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.