ETV Bharat / state

Bihar Politics: JDU के संपर्क में BJP के कई सांसद-विधायक, मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा दावा

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 4:10 PM IST

बीजेपी के बाद अब जेडीयू ने भी बड़ा दावा किया है. वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी के कई नेता JDU के संपर्क में हैं. महाराष्ट्र एनसीपी में टूट के बाद से बिहार बीजेपी डंके की चोट पर कई जदयू नेताओं के पाला बदलने का दावा कर रही है. वहीं श्रवण कुमार के बयान से राजनीतिक पारा चढ़ गया है.

BJP MP and MLA in contact with JDU
BJP MP and MLA in contact with JDU

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

पटना: एक तरफ जहां बीजेपी और अन्य विपक्षी दलों के नेताओं की ओर से लगातार बयान दिया जा रहा है कि जदयू के विधायक और एमपी उनके संपर्क में हैं तो वहीं अब जदयू के तरफ से भी इस तरह का बयान आने लगा है. जदयू के वरिष्ठ नेता और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बीजेपी के कई नेता हम लोगों के संपर्क में हैं.

पढ़ें- Bihar Politics: 'बिहार में भी महाराष्ट्र वाला हाल होगा, JDU के कई नेता मेरे संपर्क में हैं'.. चिराग पासवान

श्रवण कुमार का दावा- 'JDU के संपर्क में बीजेपी नेता': मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी के कई सांसदों का टिकट कटेगा इसलिए वहां घबराहट है और सांसदों में बेचैनी है. सभी ठिकाना खोज रहे हैं. हम लोग अधिक से अधिक लोगों का समायोजन करेंगे. श्रवण कुमार का दावा है कि बीजेपी के 17 सांसद हैं और उसमें से कई का टिकट कटने वाला है. ऐसे लोग फिर से टिकट चाह रहे हैं.

"नाम नहीं बताएंगे लेकिन समय आने पर नाम भी बता दिया जाएगा. बीजेपी के कई एमपी और एमएलए हमलोगों के संपर्क में हैं. देखते रहिए बिहार में क्या खेला होता है. अभी एमपी का चुनाव है तो वहीं के आएंगे. टिकट कटने को लेकर हड़बड़ी में हैं. भाजपा को बिहार से ध्वस्त करेंगे और दिल्ली में चढ़ाई करेंगे."- श्रवण कुमार,ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार

बीजेपी ने भी किया है JDU नेताओं के संपर्क में होने का दावा: इससे पहले जदयू से निकले उपेंद्र कुशवाहा ने बयान दिया था कि जदयू के विधायक और सांसद उनके और बीजेपी के संपर्क में हैं. जदयू में कोई नहीं बचेगा. इसी तरह का बयान चिराग पासवान की तरफ से भी दिया गया. वहीं इस तरह की चर्चाओं का जदयू की तरफ से खंडन किया जाता रहा है.

सच्चाई या राजनीतिक बयानबाजी: वहीं पहली बार जदयू के किसी मंत्री की तरफ से यह बयान आया है कि बीजेपी के सांसद भी उनके संपर्क में हैं. बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि जदयू तो डूबता जहाज है वहां कौन जाना चाहेगा. दावा भले ही दोनों तरफ से हो रहे हो, लेकिन ना तो बीजेपी और विपक्षी दल अब तक यह बता पाए हैं कि जदयू के कौन नेता उनके संपर्क में हैं. दूसरी तरफ जदयू के मंत्री भी यह नहीं बता रहे हैं कि उनके संपर्क में कौन-कौन बीजेपी के नेता हैं.

बिहार में हलचलें तेज: चुनाव के समय नेताओं का दलबदल शुरू हो जाता है और यह हर चुनाव में देखने को मिलता है. लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत ज्यादा समय नहीं है. फिलहाल नेताओं के बयान में भले ही दम ना हो लेकिन जिन नेताओं को लगेगा कि टिकट उनका कटने वाला है, अपना नया ठिकाना जरूर ढूंढेंगे. ऐसे में आने वाले दिनों में महागठबंधन और एनडीए दोनों तरफ हलचल बढ़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.