ETV Bharat / state

बिहार में 70 हजार दलित छात्रों के लिए हो रही हॉस्टल की व्यवस्था, मिल रही छात्रवृति: SC-ST मंत्री

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:49 PM IST

संतोष कुमार सुमन
संतोष कुमार सुमन

बिहार सरकार में एससी-एसटी कल्याण विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि दलित छात्रों की शिक्षा के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. 70 हजार दलित छात्रों के लिए छात्रावास की व्यवस्था जल्द कर ली जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

पटनाः बिहार सरकार में एसटी-एससी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने कहा है कि अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग बनने के बाद दलित छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिला है. उनकी शिक्षा के लिए कई तरह की व्यवस्था लागू की गई है. दलित छात्रों के लिए बिहार में छात्रवास की कमी है. जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- उज्ज्वला के नाम पर 'धुएं से आजादी' का नारा... लेकिन महंगे सिलेंडर के चलते फिर 'सुलगने' लगे चूल्हे

दलित छात्र-छात्राओं को लिए बिहार में 76 नए छात्रावास बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा 10 और छात्रावास बनाने का निर्णय लिय गया है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार में यह विभाग वैसे दलित बच्चों को छात्रवृति दे रही है, जो बच्चे पैसे के अभाव में पढ़ नहीं पाते हैं. जल्द ही बिहार में 70 हजार दलित बच्चों के रहने के लिए छात्रावास की व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी.

देखें वीडियो

"बिहार देश का पहला राज्य है संघ लोग सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले दलित परिवार के बच्चे को एक लाख और बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करने वाले दलित परिवार के बच्चे को 50 हजार रूपये की छात्रवृति देने की शुरूआत की गई है. यह कदम उन दलित परिवार के बच्चों को शिक्षा में आगे बढ़ाने के लिए बेहतर साबित हो रही है."- संतोष कुमार सुमन, मंत्री, बिहार सरकार

इसे भी पढ़ें- HAM के जनता दरबार में मंत्री संतोष सुमन ने सुनी लोगों की फरियाद, कहा- समस्या का हो रहा समाधान

मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि एट्रोसिटी एक्ट के तहत हुए मुकदमे लड़ने के लिए भी राज्य सरकार दलित वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता करती है. इतना ही नहीं हाल ही में सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार बलात्कार और हत्या से पीड़ित परिवार के आश्रितों को सरकारी नौकरी भी दी जा रही है. समाज के निचले तबके में खड़े लोगों को आगे लाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है.

एट्रोसिटी एक्ट अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के सदस्यों के विरुद्ध किए गए अपराधों के निवारण के लिए है. यह अधिनियम ऐसे अपराधों के संबंध में मुकदमा चलाने और ऐसे अपराधों से पीड़ित व्यक्तियों के लिए राहत एवं पुनर्वास का प्रावधान करता है. सामान्य बोलचाल की भाषा में यह अधिनियम अत्याचार निवारण ( Prevention of Atrocities ) या अनुसूचित जाति/जनजाति अधिनियम कहलाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.