ETV Bharat / state

OMG : दिल्ली से दरभंगा का किराया दुबई से भी दोगुना, मंत्री ने पूछा- ये कैसी उड़ान?

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 6:35 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 7:58 PM IST

भारत सरकार ने उड़ान योजना (Udan Yojana scheme) को लाकर हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज में चलने का सपना दिखाया था. त्योहारी सीजन में ट्रेनें खचाखच भरी हैं. ऐसे में महंगे होते हवाई किराए से लोग प्रदेश वापसी की सोच भी नहीं पा रहे हैं. मंत्री संजय झा ने इस योजना पर सवाल खड़े किए हैं. पढ़ें पूरी खबर-

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना: त्योहार के सीजन में हर कोई घर आने की सोच रहा है. लोग चाहते हैं कि वो इस खुशियों को अपनों के साथ शेयर करें. लेकिन नॉन स्टॉप फ्लाइट का टिकट महंगा होने के चलते लोग मन मारकर रह जा रहे हैं. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा (Minister sanjay Jha) ने ट्वीट कर भारत सरकार की उड़ान स्कीम पर सवाल (Udan Yojana scheme ) उठाया है. संजय झा ने अपने ट्वीट में लिखा कि नॉन स्टॉप फ्लाइट का टिकट दिल्ली से दुबई के लिए सस्ता है जबकि दिल्ली से दरभंगा आने के लिए लगभग (Dubai To Darbhanga via Fligh) दोगुने के बराबर है.

ये भी पढ़ें- हवाई जनसुविधा संघर्ष समिति ने जताया विरोध, सीएम बोले सांसद चुप क्यों

''दिवाली से पहले दिल्ली से दरभंगा की नॉन स्टॉप फ्लाइट का टिकट ₹21,420 में; जबकि दिल्ली से दुबई की नॉन स्टॉप फ्लाइट का टिकट सिर्फ ₹11,690 में मिल रहा है! उड़ान स्कीम की यह कैसी उड़ान है?''- संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार सरकार

बिहार में छठ और दीपावली महापर्व होने की वजह से परदेश से लोगों का आना शुरू हो गया है. लेकिन ट्रेनों की टिकट फुल और भारत में महंगी हवाई यात्रा के चलते बिहार के लोग अपने प्रदेश नहीं लौट पा रहे हैं. यही वजह है कि मंत्री संजय झा ने इसे ट्वीट करते हुए सरकार के उड़ान योजना पर सवाल दागा है.

Last Updated : Oct 15, 2022, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.