ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कोसी हाईडैम पर क्या हुई बात'.. संजय झा ने पूछा सवाल

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 3:43 PM IST

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि क्या नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ बैठक में कोसी डैम के मुद्दे पर बात हुई थी या नहीं. अगर हुई थी तो क्या उपाय निकला, इसकी जानकारी बिहार के लोगों को मिलनी चाहिए. क्योंकि बिहार में एक बड़ी आबादी हर साल बाढ़ से परेशान रहती है और इसका समाधान कोसी हाईडैम का निर्माण है.

Etv Bharat
Etv Bharat

भारत और नेपाल के प्रधानमंत्री की बैठक पर उठाया सवाल

पटना: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने केंद्र सरकार से पूछा है कि नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ कोसी हाई डैम को लेकर क्या बातचीत हुई. संजय झा ने कहा कि बिहार के लोगों को यह जानने का हक है कि कोसी हाई डैम को लेकर कोई चर्चा हुई या नहीं. उन्होंने कहा कि हम लोग बाढ़ को लेकर अपनी तैयारी तो कर ही रहे हैं. हर साल तैयारी करते हैं, लेकिन जब तक नेपाल में कोसी हाई डैम नहीं बनेगा. तब तक उत्तर बिहार के 8 से 9 करोड़ लोगों को बाढ़ से राहत नहीं मिलने वाली है.

ये भी पढ़ें: Prachanda Meet Modi Today : हैदराबाद हाउस में प्रचंड से मिले मोदी, कहा- रिश्तों को हिमालय जितनी ऊंचाई देने के लिए काम करते रहेंगे

मीटिंग में हाईडैम मामले पर होनी चाहिए थी बात: संजय झा ने कहा कि बाढ़ से परमानेंट निजात बिहार को तब मिलेगा, जब कोसी में हाईडैम बनेगा. इसलिए यदि कोसी हाई डैम मामले को मीटिंग में उठाया गया है तो उधर कोई सोल्यूशन हुआ है या नहीं, यह भी साफ हो जाना चाहिए. डैम नहीं बन सकता है तो उसका कोई और उपाय किया जाए. क्योंकि आखिर कबतक बिहार के लोग मुंह ताकते रहेंगे. उत्तर बिहार में 8 से 9 करोड लोग बाढ़ से परेशान है. बाढ़ ही पलायन का बड़ा कारण है. बाढ़ इंटरनेशनल बॉर्डर से आता है.

"बिहार के लोगों को यह जानने का हक है कि कोसी हाई डैम को लेकर कोई चर्चा हुई या नहीं. हम लोग बाढ़ को लेकर अपनी तैयारी तो कर ही रहे हैं. हर साल तैयारी करते हैं, लेकिन जब तक नेपाल में कोसी हाई डैम नहीं बनेगा. तब तक उत्तर बिहार के 8 से 9 करोड़ लोगों को बाढ़ से राहत नहीं मिलने वाली है. इसलिए यदि कोसी हाई डैम मामले को मीटिंग में उठाया गया है तो उधर कोई सोल्यूशन हुआ है या नहीं, यह भी साफ हो जाना चाहिए" - संजय झा, जल संसाधन मंत्री

कोसी हाईडैम से ही बिहार को बाढ़ से मिलेगा निजात: जल संसाधन मंत्री संजय ने कहा कि हाई डैम को लेकर दोनों देशों के बीच ट्रीटी है. विराटनगर में ऑफिस भी खुला हुआ है. वहां दोनों देशों के इंजीनियर बैठते हैं, लेकिन डीपीआर अब तक नहीं बना और इस बैठक में चर्चा हुई कि नहीं यह हम लोगों को पता नहीं है. कोसी हाई डैम को लेकर बिहार सरकार की तरफ से पहले भी मांग होती रही है और बिहार सरकार का आरोप है कि केंद्र सरकार बिहार के लोगों की चिंता नहीं कर रही है. नेपाल से आने वाले पानी के कारण उत्तर बिहार के लोग 4 महीने तक परेशान रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.