ETV Bharat / state

BJP कार्यालय में मंत्री नितिन नवीन का स्वागत, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 4:01 PM IST

बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया. कुल 17 मंत्रियों को राज्यपाल फागू चौहान ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ लेने वालों में भाजपा के 9 और जदयू के 8 लोग शामिल हैं. जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने नए मंत्रियों का बीजेपी कार्यालय में गर्मजोशी से स्वागत किया.

पटना
पटना

पटना: नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. बीजेपी के 9 नए मंत्री बनाए गए हैं. बीजेपी कार्यालय में नए मंत्रियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. पथ निर्माण विभाग की जिम्मेवारी संभालने वाले नए मंत्री नितिन नवीन बीजेपी कार्यालय पहुंचे.

ये भी पढ़ें- नीतीश कैबिनेट का विस्तार, किसे मिला कौन सा विभाग, देखें पूरी लिस्ट

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जमकर नए मंत्री नितिन नवीन का स्वागत किया. साथ ही अबीर गुलाल लगाकर कार्यकर्ताओं ने खुशियां जताई. इस दौरान नितिन नवीन बीजेपी कार्यालय में घूम-घूमकर कार्यकर्ताओं से मिलते नजर आए.

नितिन नवीन, मंत्री, बिहार कैबिनेट
नितिन नवीन, मंत्री, बिहार कैबिनेट

ये भी पढ़ें- मंत्रिमंडल विस्तार के सवालों पर बिफरे BJP विधायक, कहा- अगड़ी जाति की हुई उपेक्षा

'जिम्मेदारी का पूरी तरह से करेंगे निर्वहन'
इस दौरान उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने हमें दी है, निश्चित तौर पर हम उसको पूरी तरह से निर्वहन करने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले पथ निर्माण विभाग की जिम्मेवारी मंगल पांडे संभाल रहे थे. लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के बाद अब नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग का मंत्री बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.