जयंत राज का RJD नेताओं पर वार- 'आगरा जाकर इलाज करा लें, जरूरत पड़ेगी तो हम कर देंगे व्यवस्था'

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Jan 11, 2023, 4:06 PM IST

मंत्री जयंत राज
मंत्री जयंत राज ()

बिहार मे महागठबंधन सरकार में लगता है सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. राजद विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) के लगातार सीएम नीतीश कुमार के ऊपर दिए जा रहे बयान से जेडीयू नेताओं में खलबली है. इसी क्रम में मंत्री जयंत राज ने सुधाकर सिंह के ऊपर करारा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग बेमतलब का बोलते रहते हैं. उन्हें इलाज कराने की जरूरत है. यदि यहां इलाज नहीं हो रहा है तो आगरा जाकर इलाज करा लें. पढ़ें पूरी खबर...

जयंत राज का बयान.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों समाधान यात्रा (Nitish Samadhan Yatra) पर निकले हुए हैं और मुख्यमंत्री की यात्रा पर आरजेडी के विधायक सवाल खड़ा कर रहे हैं. यहां तक कि आरजेडी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी (RJD Senior Leader Shivanand Tiwari) ने भी कहा कि जहां अधिकारी ले जाना चाहते हैं, वहीं मुख्यमंत्री जा रहे हैं. आम लोगों से मुख्यमंत्री की मुलाकात नहीं हो रही है. तो वहीं, सुधाकर सिंह और विजय मंडल लगातार समाधान यात्रा पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. आरजेडी नेताओं के बयान पर मंत्री जयंत राज (Minister Jayant Raj) ने पलवार किया है.

ये भी पढे़ं- सुधाकर सिंह ने नीतीश को कहा 'शिखंडी' तो भड़के कुशवाहा, तेजस्वी को दे डाली नसीहत

जयंत राज ने सुधाकर सिंह पर किया पलटवार : जदयू नेता जयंत राज का कहना है कि शिवानंद तिवारी बाबा के बयान पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. कुछ भी बोलते रहते हैं. आरजेडी में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ही बोलने के लिए अधिकृत हैं. और कोई नेता कुछ बोलता है तो उसके बयान का कोई मतलब नहीं है. बिहार सरकार के जदयू कोटे के मंत्री जयंत राज ने कहा कि कुछ लोग बेमतलब का बोलते रहते हैं. उनको इलाज कराने की जरूरत है.

मंत्री जयंत राज का राजद नेताओं पर हमला
मंत्री जयंत राज का राजद नेताओं पर हमला

'कुछ लोग बेमतलब का बोलते रहते हैं. उनको इलाज कराने की जरूरत है. और यहां इलाज नहीं हो रहा है तो आगरा जाकर भी इलाज करा सकते हैं. वहां घूम- फिर भी लेंगे तो दिमाग थोड़ा शांत हो जाएगा. सरकार की तरफ से इलाज की व्यवस्था नहीं हो सकती है. लेकिन लेकिन पर्सनल लेबल पर हम उन का आगरा में इलाज कराने का इंतजाम कर सकते हैं.' - जयंत राज, मंत्री, बिहार सरकार

जयंत राज ने राजद नेताओं पर साधा निशाना : गौरतलब है कि महागठबंधन की सरकार बने अभी 5 महीने ही हुए हैं. लेकिन आरजेडी और जदयू नेताओं के बीच बयानबाजी तेज होने लगी हैं. जदयू नेताओं की तरफ से बयानबाजी करने वाले आरजेडी विधायकों पर कार्रवाई की भी मांग हो रही है. जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तो खुलकर इसको लेकर चेतावनी भी दे दी थी. लेकिन उसके बाद भी अब तक कोई कार्रवाई आरजेडी की तरफ अपने नेताओं पर नहीं की गई. ऐसे में अब जदयू के नेता भी मोर्चा खोलने लगे हैं.

क्या कहा था सुधाकर सिंह ने? : गौरतलब है कि सुधाकर सिंह ने एक निजी चैनल को दिए अपने साक्षात्कार में कहा था कि नीतीश कुमार सिर्फ 2 महीने के लिए आए थे. उन्होंने पहले ही समझौता कर लिया था कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाएंगे. मगर अब वो तेजस्वी यादव को सीएम बनने नहीं देना चाह रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तुलना शिखंडी से की. उन्होंने बोला कि इतिहास सबको याद नहीं रखता है.

Last Updated :Jan 11, 2023, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.