ETV Bharat / state

Lalu Yadav, Nana Patekar जैसे कलाकारों की आवाज निकालने वाले बिहार के अमित से मिलिए, Video देख रह जाएंगे दंग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 19, 2023, 6:43 AM IST

Updated : Oct 19, 2023, 7:47 AM IST

बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बिहार के कई युवा कला के क्षेत्र में अपनी नाम और पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे ही एक युवा कलाकर हैं, राजधानी पटना से सटे दानापुर के अमित कुमार (Mimicry artist Amit Kumar) . वह पेशे से चालक हैं, लेकिन जुनून ऐसा है कि ड्राइवरी करके मिमिक्री और सिंगिंग करते हैं. अपनी इस प्रतिभा के बदलौत अब वह धीरे-धीरे अपनी पहचान बनाने लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

अमित  कुमार
अमित कुमार

कलाकार अमित कुमार से बातचीत

पटना : बिहार की राजधानी पटना के युवा कलाकार अमित कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ कई अभिनेताओं की मिमिक्री काफी अच्छे ढंग से करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी नेता अभिनेता को ध्यान से मैं एक बार सुन लेता हूं तो उनकी मिमिक्री कर लेता हूं. उसने बताया कि अपने गांव वालों की जब मिमिक्री करता हूं तो लोग मुझे कहते हैं कि काॅमेडी कर रहा है. वहीं कुछ लोग अच्छा भी कहते हैं, तो कुछ लोग बुरा भी कहते हैं.

ये भी पढ़ें : बोले सोनू सूद- 'क्या टैलेंट है, बिहार का नाम रोशन कर दिया भाई'

लालू यादव,नाना पाटेकर की करते हैं मिमिक्री : अमित बतातें हैं कि परिवार चलाने के लिए गाड़ी चलाता हूं और पैसा बचाकर गाना गाता हूं और मिमिक्री करता हूं. अमित कुमार लालू प्रसाद यादव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की काफी अच्छे ढंग से मिमिक्री करके उन्होंने बताया कि किस तरह से चुनाव में लालू प्रसाद यादव और प्रधानमंत्री जनता को एकजुट करते हैं. वोट डालने के लिए कहते हैं. अभिनेता में अजय देवगन, सनी देओल, नाना पाटेकर, मनोज बाजपेई और अक्षय कुमार समेत कई अभिनेताओं की मिमिक्री करते हैं.

"कई लोग बर्थडे पार्टी या शादी विवाह के मौके पर भी मुझे बुलाते हैं. मैं वहां पहुंचकर सिंगिंग और मिमिक्री करता हूं .इससे भी मुझे कुछ पैसे भी मिल जाते हैं. मेरी कोशिश यही है कि अभी मेरी पहचान छोटी है, लेकिन मैं अपनी कलाकारी को लोगों के सामने पेश करता रहूंगा, जब तक मुझे कोई अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिल जाता है. तब तक मेरा संघर्ष जारी रहेगा."- अमित कुमार, कलाकार

मिमिक्री करते अमित कुमार
मिमिक्री करते अमित कुमार

मोटू-पतलू की भी मिमिक्री करते हैं : अमित ने अपने अंदाज में मिमिक्री करते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों के रिजल्ट को लेकर चिंता भी जताई. अमित कुमार मोटू-पतलू की भी मिमिक्री करते हैं. वह रैप सॉन्ग भी गाते हैं. जहां भी लोग इनकी मिमिक्री देखते हैं, इनको शुभकामनाएं देते हैं और ताली बजाकर वाहवाही भी देते है. उन्होंने कहा कि अपने कमाई का आधा पैसा मैंने अपने करियर बनाने के लिए खर्च करता हूं. अभी ड्रामा भी सीख रहा हूं. उन्होंने कहा कि सप्तमी से नवमी तक झारखंड में दुर्गा पूजा महोत्सव में रामलीला में भी मुझे बुलाया गया है.

ड्राइविंग करके चलाते हैं घर : 20 वर्षीय अमित कुमार दानापुर के रहने वाले हैं. वह 15 साल की उम्र से ही ड्राइविंग करते हैं. वह बताते हैं कि घर परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने के कारण ग्रेजुएशन के बाद पढ़ाई छोड़कर प्राइवेट गाड़ी चला कर घर परिवार का भरण पोषण कर रहा हूं. अमित कुमार ने बताया कि बचपन से ही मुझे एक्टिंग का शौक है. पिताजी के पास इतना पैसा नहीं था कि जो मैं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी एक्टिंग भी कर सकूं.

Last Updated : Oct 19, 2023, 7:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.