ETV Bharat / state

पटनाः प्रवासी मजदूरों ने बिहार सरकार की बढ़ाई मुश्किलें, कोरोना जांच के रफ्तार पर लगी ब्रेक

author img

By

Published : May 14, 2020, 7:01 PM IST

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है. सरकार तत्काल एक लाख करोड़ का विशेष पैकेज बिहार को दें.

patna
patna

पटनाः बिहार में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है और प्रवासी मजदूरों के बिहार आने से स्थिति बेकाबू होती जा रही है. सरकार के पास फिलहाल पर्याप्त संसाधन नहीं है और जांच के मामले में बिहार निचले पायदान पर है. अब हालात से निपटने के लिए स्पेशल पैकेज की मांग उठने लगी है.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए बिहार को मिले स्पेशल पैकेज
लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर बिहार लौटना चाहते हैं. 30 लाख से ज्यादा मजदूरों ने बिहार लौटने का आवेदन सरकार को दे रखा है. इन सबके बीच कोरोना वायरस का खतरा भी बढ़ता जा रहा है. कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और जांच किट पर्याप्त नहीं है. जिससे हालात पर काबू पाया जा सके. कोरोना से निपटने के लिए स्पेशल पैकेज की मांग भी उठने लगी है.

देखें पूरी रिपोर्ट

बिहार में कोरोना लगातार पांव पसार रहा
आपको बता दें कि प्रवासी मजदूरों के पलायन से पहले बिहार में कोरोना के मामले नियंत्रण में थे. हर रोज औसतन 10 मामले प्रकाश में आ रहे थे. लेकिन अब यह आंकड़ा 100 के आस पास चला गया है और रोज मामले बढ़ रहे हैं. पुराना संक्रमित टॉप 14 राज्यों की सूची में 10 लाख की आबादी पर सबसे कम 313 जांच बिहार में हो रहे हैं.
मई महीना खतरनाक साबित हो रहा है और कोरोना लगातार पांव पसार रहा है.

government
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

आइये एक नजर डालते हैं बिहार के आंकड़ों पर -

1 मई को संता बंता के मामले सामने आए थे, कुल संख्या 466 थी और 1606 जांच किए गए थे.

2 मई को 10 मामले प्रकाश में आए, जिससे संख्या बढ़कर 476 हो गई, कुल 1122 जांच किए गए.

3 मई को 9 मामले सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 485 तक पहुंची और 1394 जांच किए गए.

4 मई को 40 मामले सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 525 हुई और 356 जांच हुए.

5 मई को 4 मामले सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 529 हुई और 537 किए गए.

6 मई को 10 मामले प्रकाश में आए, कुल संख्या बढ़कर 539 हुए और 513 जांच किए गए.

7 मई को 8 मरीज सामने आए, कुल संख्या बढ़कर 545 हुए और 779 जांच किए गए.

8 मई को 17 मामले प्रकाश में आए, कुल संख्या बढ़कर 564 हुई और 1232 जांच किए गए.

9 मई को 21 मामले प्रकाश में आए, कुल संख्या बढ़कर 585 हुई और 1118 जांच किए गए.

10 मई को 68 मामले प्रकाश में आए, कुल संख्या बढ़कर 653 हो गए और 1992 जांच किए गए.

11 मई को 61 मामले प्रकाश में आए, कुल संख्या 714 तक पहुंच गए और 2768 जांच किए गए.

12 मई को 83 मामले प्रकाश में आए, कुल संख्या बढ़कर 796 पहुंच गई और 2768 जांच किए गए.

13 मई को 113 मामले प्रकाश में आए, कुल संख्या 909 तक पहुंच गई और 1719 जांच किए गए.

सरकार दिन प्रतिदिन क्षमता को बढ़ा रही है
दिन प्रतिदिन प्रवासी मजदूरों की संख्या बढ़ने से बिहार के अंदर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार बेबस नजर आ रही है और वहीं, विपक्ष बिहार सरकार पर हमला बोल रही है.

government
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान

बिहार सरकार के पास पर्याप्त संसाधन नहीं
वहीं, हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए बिहार सरकार के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है. सरकार तत्काल एक लाख करोड़ का विशेष पैकेज बिहार को दें.

वहीं, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. हमने जीरो से शुरू किया था और आज 2005 तक पहुंचे हैं. आने वाले कुछ दिनों में आंकड़ा 4000 तक पहुंच जाएगा.

पर्याप्त संसाधन की मांग
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार से गुहार लगाई थी और बिहार में 10 हजार जांच हर रोज हो, इसके लिए पर्याप्त संसाधन की मांग की थी. लेकिन अब तक केंद्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने की वजह से मामला अधर में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.