ETV Bharat / state

बिहटा और दरभंगा एयरपोर्ट के लिए जनवरी से शुरू होगा काम, पटना एयरपोर्ट से जुड़ेगी मेट्रो लाइन

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 6:06 PM IST

'पटना एयरपोर्ट के लिए कुछ और जमीन चाहिए थी. इस बाबत चर्चा हुई है. रनवे के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को अतिरिक्त जमीन चाहिए. ये जमीन तकरीबन 22 एकड़ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खुद मेट्रो की कनेक्टिविटी की बात रखी है.'

जानकारी देते मुख्य सचिव दीपक कुमार
जानकारी देते मुख्य सचिव दीपक कुमार

पटना: भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों और एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन अरविंद सिंह के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बैठक की है. इसमें पटना एयरपोर्ट से मेट्रो चलाने जैसे अहम प्रस्तावों को रखा गया है. बैठक की जानकारी देते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इसके लिए तकनीकी सर्वे कराए जाने पर सहमति हुई है.

शुक्रवार को हुई बैठक के बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि पटना, बिहटा, दरभंगा और पूर्णिया एयरपोर्ट के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि जनवरी तक बिहटा एयरपोर्ट का टेंडर जनवरी में हो जाएगा. जनवरी के सेकेंड हॉफ तक दरभंगा में एयरपोर्ट के टेंडर का काम शुरू होगा. वहीं, पूर्णिया एयरपोर्ट के बारे में बताते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि लैंड इक्वेशन का काम जनवरी तक पूरा हो जाएगा. पूर्णिया के लिए निजी एयरलाइन कंपनियों से कोई ऑफर नहीं आया है. वो आते ही काम शुरू होगा.

जानकारी देते मुख्य सचिव दीपक कुमार

पटना एयरपोर्ट से जुड़े मेट्रो- एयरपोर्ट अथॉरिटी
पटना एयरपोर्ट के लिए कुछ और जमीन चाहिए थी. इस बाबत चर्चा हुई है. रनवे के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी को अतिरिक्त जमीन चाहिए. ये जमीन तकरीबन 22 एकड़ है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने खुद मेट्रो की कनेक्टिविटी की बात रखी है. नेहरू पथ से एक मेट्रो टर्मिनल एयरपोर्ट के लिए जाए, ऐसी मांग एयरपोर्ट अथॉरिटी ने की है. इस पर हमें कोई अपत्ति भी नहीं है. लेकिन टेक्नकली इसे देखने की जरूरत है.

Intro:पटना एयरपोर्ट जुड़ेगा मेट्रो से। इस जानकारी मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दी। दरअसल शुक्रवार को भारत मंत्रालय के नागरिक एवं उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी व एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन अरविंद सिंह के साथ मुख्य सचिव दीपक कुमार की बैठक हुई।
बैठक में एयरपोर्ट ऑफ एटीने पटना एयरपोर्ट से भी मेट्रो चलाने का प्रस्ताव रखा है।
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि इसके लिए तकनीकी टीम द्वारा सर्वे कराया जाएगा।


Body:पटना के बिहटा में बनने वाले एयरपोर्ट के लिए जनवरी में टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। भुजा में बनने वाला एयरपोर्ट जेंडर प्रक्रिया से 3 साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

31 दिसंबर तक पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा।
मुख्य सचिव ने बताया कि अभी तक पूर्णिया एयरपोर्ट पर काम करने के लिए किसी भी एजेंसी ने सरकार से संपर्क नहीं किया है।
लेकिन कई निजी विमान कंपनियों से बातचीत हो रही है।

दरभंगा एयरपोर्ट के लिए भी तमाम तैयारियां की जा रही हैं।


Conclusion:पटना एयरपोर्ट ट्रैक के समांतर टैक्सी चलाने के लिए बिहार सरकार जमीन देने के लिए तैयार हो गई है। मुख्य सचिव ने बताया कि अभी पटना एयरपोर्ट पर किसी भी हवाई जहाज को पैसेंजर उतारने के लिए यू टर्न लेना पड़ता है। जिसके कारण दूसरे प्लेन को ट्रैक पर उतारा नहीं जा सकता।
इसके लिए तकरीबन 22 एकड़ जमीन सरकार द्वारा पटना एयरपोर्ट ऑपरेटिव को देगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.