ETV Bharat / state

मेधा सम्मान समारोह में बोले शिक्षा मंत्री- मेधावी छात्रों को अगले साल से मिलेगा आईपैड

author img

By

Published : Dec 3, 2019, 10:10 PM IST

मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि साल 2017 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को मेधा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. तब से लगातार कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं.

ज्ञान भवन में मनाया गया मेधा सम्मान समारोह
ज्ञान भवन में मनाया गया मेधा सम्मान समारोह

पटना: राजधानी के ज्ञान भवन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के मौके पर मेधा दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह आयोजन शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से किया गया. इस दौरान मैट्रिक और इंटर में उत्तीर्ण हुए शीर्ष 10 छात्र-छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही 10 जिलों के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी सम्मानित किया गया.

बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा इस मेधा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि इस बार से अब से हर साल मेधा दिवस पर छात्रों को सम्मान के साथ-साथ एक आईपैड भी दिया जाएगा. कार्यक्रम में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन समेत कई अन्य मौजूद रहे.

मौके पर बोले शिक्षा मंत्री

लगाई गई विशेष प्रदर्शनी
बता दें कि मेधा दिवस के मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राजेंद्र दर्शन के नाम से प्रदर्शनी आयोजित की गई. जिसमें राजेंद्र प्रसाद की दुर्लभ तस्वीरों का संकलन मौजूद था. इस प्रदर्शनी में संविधान निर्माण के समय राजेंद्र प्रसाद की ओर से पंडित जवाहरलाल नेहरू समेत देश के अन्य महान विभूतियों को लिखे गए पत्रों की भी प्रदर्शनी देखने को मिली.

patna
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की दुर्लभ तस्वीरें

यह भी पढ़ें: 'राजेंद्र बाबू को कांग्रेस ने भुला दिया, ये सिर्फ नेहरू को याद करते हैं'

कार्यक्रम में बोले कृष्ण नंदन वर्मा
मौके पर शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद अपने छात्र जीवन में बहुत ही मेधावी थे. शिक्षा जगत में आज भी उनका नाम बहुत सम्मान से लिया जाता है. बिहार सरकार ने साल 2017 में डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती को मेधा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था. तब से लगातार कार्यक्रम आयोजित होते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

patna
डॉ. राजेंद्र प्रसाद की दुर्लभ तस्वीरें
Intro:राजधानी पटना के ज्ञान भवन में राज्य सरकार के शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मेधा दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस दौरान मैट्रिक और इंटर में उत्तीर्ण करने वाले शीर्ष 10 छात्र छात्राओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया इसके साथ ही 10 जिले के जिलाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया. सम्मान समारोह से पूर्व राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया. इस मेधा सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा रहे वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव आनंद किशोर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन समेत कई विद्वान मंच पर मौजूद रहे.


Body:मेघा दिवस के मौके पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से राजेंद्र दर्शन के नाम से एक प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें राजेंद्र प्रसाद की दुर्लभ तस्वीरों का संकलन था. इस प्रदर्शनी में राजेंद्र प्रसाद द्वारा संविधान निर्माण के समय पंडित जवाहरलाल नेहरू समेत देश के कई महान विभूतियों को लिखे गए पत्रों की भी प्रदर्शनी लगाई गई थी.


Conclusion:कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने कहा कि छात्र जीवन में राजेंद्र प्रसाद बहुत ही मेधावी छात्र हुआ करते थे. राजेंद्र प्रसाद का शिक्षा जगत में लोग बहुत ही सम्मान से नाम लिया करते थे. वह कक्षा में उत्तीर्ण आया करते थे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने राजेंद्र प्रसाद के सम्मान में 2017 से उनकी जयंती को मेधा दिवस के रूप में मना रहा है और बिहार राजेंद्र प्रसाद को अपना आदर्श मानते हुए शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार रिकॉर्ड समय में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी किया जिसे विभिन्न राज्यों के लोग देखने और समझने आए कि आखिर इतनी जल्दी कैसे रिजल्ट प्रकाशित हो गया. उन्होंने कहा कि या बिहार के लिए बड़ी उपलब्धि है और रिकॉर्ड समय में रिजल्ट का प्रकाशन होना बिहार के लिए गौरव की बात रही. शिक्षा मंत्री ने घोषणा की कि इस बार से अब से हर साल मेघा दिवस पर छात्रों को सम्मान के साथ-साथ एक आईपैड भी दिया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.