ETV Bharat / state

होलिका दहन में जलेंगी आतंकियों की तस्वीरें, यहां कुछ इस अंदाज में मनेगी होली

author img

By

Published : Mar 20, 2019, 5:40 PM IST

होलिका सजाई गई है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए जा रहे हैं.

होलिका पर लगे आतंकियों के खिलाफ पोस्टर

पटनाः पूरे शहर में होलिका दहन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर होलीका सजा दी गई है. लेकिन सालिमपुर अहरा में एक ऐसी होली सजी है, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट रही है.

दरअसल, इस इलाके में ऐसी होलिका सजाई गई है जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं. साथ ही पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाए जा रहे हैं. बता दें कि होलिका दहन होली के एक दिन पहले मनाया जाता है. लोग सुबह से ही होलिका की पूजा करने के लिए जुट गए हैं.

होलिका दहन पर पाकिस्तान के खिलाफ पोस्टर

अजहर मसूद के पोस्टर होलिका पर लगाकर जलाने की तैयारी

कदमकुआं थाना क्षेत्र के पास पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद, अजहर मसूद के पोस्टर होलीका पर लगाकर जलाने की भी तैयारी की गई है. वहां की जनता इस होलिका के जरिए यह संदेश देने की कोशिश कर रहै हैं कि अब भारत में आतंकवाद को भी इसी तरह जलाया जाएगा. साथ ही देश के अंदर बैठे आतंकियों को भी चेतावनी दी कि अगर समय रहते नहीं समझे तो उनका अंत भी ऐसे ही होगा.

Intro:राजधानी पटना में होलिका दहन की तैयारी जोर शोर से है पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर होली का सजा दी गई है और अब इंतजार है होलिका दहन का..... पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर होलीका सजा दी गई है खासकर के पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा के गली नंबर 2 मैं एक ऐसी होली का बनाई गई है जिसे देखने लोग जुट रहे है....

दरअसल होलिका दहन होली त्यौहार 1 दिन पहले मनाया जाता है होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है और ठीक इसके अगले दिन रंगो का त्योहार होली खेलने की मान्यता है.....

अगर हम बात करें होली को लेकर एक पौराणिक महत्व भी है इस त्यौहार को लेकर सबसे प्रचलित कथा प्रहलाद और होलिका और हिरन कश्यप की कहानी है


Body:पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर होली का सजा दी गई है आम लोग बाग और महिलाएं होलिका की पूजा करने के लिए सुबह से जुट गई है इस वर्ष फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाएगा और आज शाम 8:59 के बाद होलिका दहन का शुभ मुहूर्त बताया जा रहा है दरअसल पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है और इस दौरान ध्यान रखना पड़ता है उस दिन भद्रा ना हो


Conclusion:अगर हम बात करें पटना के बोरिंग रोड , कदम कुआं , बेली रोड, बोरिंग रोड चौराहा पर होली का पूरी तरह से सजा दी गई है और ऐसे ही एक होली का पटना के हमरा कदम कुआं थाना क्षेत्र के सालिमपुर अहरा गली नंबर 2 में एक ऐसी होलिका सजाई गई है जिस होलिका में पाकिस्तान के आतंकी हाफिज सईद, अजहर मसूद के पोस्टर लगाकर जलाने की भी तैयारी की गई है और आम लोग इस होलिका के जरिए यह संदेश देने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं अब आतंकवाद को भी इसी तरह जलाया जाएगा और साथ में भारत के अंदर बैठे आतंकी अब समझ जाए उनकी भी होली का जलेगी.....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.