ETV Bharat / state

मसौढ़ी: सड़क हादसे में बाल-बाल बचे अंचलाधिकारी

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 8:43 PM IST

मसौढ़ी अंचाधिकारी की जान सड़क हादसे (Road Accident In Masaurhi) में बाल-बाल बच गई. वे अपनी कार से पटना जाने वाली मार्ग पर गुजर रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक काले रंग की कार ने उनके वाहन में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अंचाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में सड़क हादसा
पटना में सड़क हादसा

पटना(मसौढ़ी): पटना से सटे मसौढ़ी में सड़क हादसा हुआ है. जिसमें दो कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. एक कार में मसौढ़ी अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार (Masaurhi Circle Officer Injured in Accident) सवार थे. हादसे मे उन्हें सीने और हाथ में गंभीर चोट आईं है. हालांकि वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नहवां गांव के पास की है. जहां अंचाधिकारी की कार और एक काले रंग की कार के बीच आमने-सामने से टक्कर हो गई.

यह भी पढ़ें: बगहाः घर में घुसी बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचला, 2 बच्चे सहित 3 की मौत.. 4 गंभीर

बाल-बाल बचे अंचलाधिकारी: जानकारी के मुताबिक मसौढ़ी अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार अपने निजी कार से पटना-पालीगंज मार्ग से मसौढ़ी की ओर आ रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही एक काले रंग की मारुति कार की संतुलन बिगड़ गई और अंचाधिकारी के कार में सामने से टक्कर मार दी. हादसा होते ही घटनास्थल पर नहवां गांव के ग्रामीण पहुंच गए. इसके बाद अंचलाधिकारी को इलाज के लिए मसौढ़ी के निजी क्लीनिक ले गए. जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

सीने और रीड की हड्डी में चोट: हादसे के दौरान अंचलाधिकारी के सीने, दाहिने बाजू और रीड की हड्डी में चोटें आई है. डॉक्टर के अनुसार अंचलाधिकारी को चोट लगने से कई जगह दर्द हो रहा था. ऐसे में प्राथमिक इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है. 10-15 दिन के इलाज के बाद वे स्वस्थ हो जाएंगे. हादसे में वे बाल-बाल बचे हैं, अभी डरने की कोई बात नहीं है. फिलहाल इस सड़क हादसे को लेकर थाने में शिकायत की सूचना नहीं मिली है. दोनों कार हादसे में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

यह भी पढ़ें: बगहा में बच्चे की जान बचाने में गड्ढ़े में घुसी यात्रियों से भरी बस, एक की मौत, दर्जनों घायल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.