ETV Bharat / state

पटना: बिहटा में दहेज के लिए नवविवाहित की हत्या, पति समेत आधा दर्जन लोगों पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 12:52 PM IST

married woman murder for dowry in patna
married woman murder for dowry in patna

बिहटा थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव में नवविवाहिता की मौत हो गयी है. इस मामले में लड़की के पिता ने अपने दामाद सहित आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.

पटना: बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण की बात करती है. यहां तक कि बिहार में दहेज हत्या को लेकर कड़े कानून भी बनाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद दहेज हत्या से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. एक बार फिर दहेज के लिए ससुराल वालों ने विवाहिता महिला की हत्या कर दी. घटना बिहटा थानाक्षेत्र के कन्हौली गांव का है. जहां दहेज के लिये एक नवविवाहिता की हत्या कर दिया गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

यह भी पढ़ें - वैशाली: दहेज के लिए ससुरालवालों ने की विवाहिता की हत्या, शव को गेहूं के खेत में फेंक हुए फरार

दहेज के लिए महिला की हत्या
मृतक महिला की पहचान कन्हौली निवासी सोनू कुमार की पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में की गई है. मृतका के परिजनों बताया कि ढाई साल पहले दोनों की शादी धूमधाम से हुई थी. लेकिन शादी के कुछ दिन के बाद लड़का वाले दहेज में नकद रुपये और मोटरसाइकिल आदि की मांग करने लगे. दहेज नहीं देने पर आए दिन लड़की के साथ मारपीट किया करते थे. इस संबंध पिता और भाई मौके पर पहुंचकर समझौता कर मामले को खत्म भी कर दिया था. लेकिन इसी बीच मे दहेजलोभियों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. परिजनों ने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें - पटना: जमीन विवाद को लेकर सेवानिवृत्त शिक्षक की हत्या, कई घायल

बिहटा थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा ने बताया कि कन्हौली गांव में दहेज हत्या मामला सामने आया है. जहां मृतक महिला के पिता ने ससुराल वाले के ऊपर दहेज हत्या को लेकर मामला दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा की महिला की मौत, हत्या है या आत्महत्या. फिलहाल पुलिस लिखित आवेदन के अनुसार आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.