ETV Bharat / state

Ramadan 2023: रमजान को लेकर सजा बाजार, सऊदी अरब की मिस्वाक और इराकी खजूर की मांग

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 6:31 PM IST

पटना में रमजान को लेकर बाजार तैयार (Market ready in Patna for Ramadan) है. रोजेदारों के लिए मिस्वाक और तरह-तरह के खजूर दुकानों में उपलब्ध हैं. पहले दिन से ही खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ बाजार में देखी गई. वहीं देश के बाहर से भी रोजेदारों के लिए विशेष तौर पर खजूर और मिस्वाक मंगाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

रमजान को लेकर पटना में बाजार तैयार

पटना: बिहार की राजधानी पटना में रमजान को लेकर बाजार गुलजार हो गया है. मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे मुकद्दस और पाक महीने रमजान का आगाज शुक्रवार को हो गया. इसके साथ ही बाजार में रोजे को लेकर तैयारियां भी शुरू (Ramadan shopping begins in Patna) हो गई है. राजधानी के सब्जीबाग, न्यू मार्केट, आलमगंज, अनिसाबाद जैसे मुस्लिम बाहुल इलाके में बाजार की रौनक बढ़ गई है. हर तरफ रोजेदार इस तारीख की सामान खरीदने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः Ramadan 2023: रमजान का पाक महीना, सेवई और फल से सजा सब्जीबाग और न्यू मार्केट

बाजार में बढ़ने लगी भीड़: बाजार में एक तरफ जहां इफ्तार को लेकर सामान खरीदने की भीड़ है. वहीं रोजेदार सामान खरीद रहे हैं. दूसरी तरफ मार्केट में कई अन्य सामान भी उपलब्ध हैं. इनमें फर्द, खनेजी, कीमिया, बांचेज जैसे कई प्रकार के खजूर उपलब्ध हैं. वहीं रोजा के लिए सबसे अहम मिस्वाक भी मिलना शुरू हो गया है. बाजार में खजूर 140 रुपये प्रतिकिलो से लेकर 4000 रुपये प्रति किलो तक में उपलब्ध हैं. वहीं मिस्वाक 10 रुपए से लेकर 40 रुपए प्रति पीस की कीमत में उपलब्ध है.

मिस्वाक की मांग ज्यादाः दरअसल, रमजान में रोजेदार मिस्वाक दातुन का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा मानना है कि मिस्वाक करने से रोजेदारों को सवाब मिलता है. रमजान शुरू होते ही मिस्वाक की मांग बढ़ गई है. एक तरफ जहां इराक और सऊदी अरब के विभिन्न प्रकार के खजूर लोगों के बीच में अपनी पहचान को बनाए हुए हैं. वहीं इराक, अफगानिस्तान तथा सऊदी अरब से आए मिस्वाक की भी लोग बखूबी खरीदारी कर रहे हैं.

120 से 4000 रुपये किलो तक खजूर उपलब्ध: राजधानी के सब्जी बाग के दुकानदार फिरोज बताते हैं, इनका इस्तेमाल रमजान में होता है. इराक और ईरान से भी खजूर आए हैं. चार, पांच जगहों से खजूर आते हैं. हमारे पास 120 रुपए प्रति किलो से लेकर 4000 रुपए प्रति किलो तक के खजूर उपलब्ध है. एक और दुकानदार जावेद कहते हैं, हमारे पास जो खजूर उपलब्ध है, वह सऊदी अरब और ईरान का है जो पहले मुंबई आता है. फिर वहां से पटना मंगाया जाता है. मेरे पास 140 रुपए प्रति किलो से तीन हजार रुपए प्रति किलो तक के खजूर उपलब्ध हैं.

"मिस्वाक इनका इस्तेमाल रमजान में होता है. इराक और ईरान से भी खजूर आए हैं. चार, पांच जगहों से खजूर आते हैं. हमारे पास 120 रुपए प्रति किलो से लेकर 4000 रुपए प्रति किलो तक के खजूर उपलब्ध है"- फिरोज, दुकानदार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.