ETV Bharat / state

कोहरे ने रोकी रेल की रफ्तार: 11 घंटे की देरी से चल रही राजधानी-तेजस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस भी 4 घंटे विलंब

author img

By

Published : Jan 11, 2023, 10:09 AM IST

Patna News: बिहार में कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट चल रही है. पटना दिल्ली के बीच चलने वाली राजदानी तेजस एक्सप्रेस 11 घंटे की देरी से चल रही है (राजधानी तेजस एक्सप्रेस 11 घंटे लेट Rajdhani Tejas Running Late Due to Fog). वहीं, इसके अलावा कई और भी ट्रेनें लेट चल रही है. ट्रेन लेट होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट
कोहरे के कारण कई ट्रेन लेट

पटना: उत्तर भारत के साथ-साथ बिहार में सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी है. बिहार में शीतलहर (Cold Wave In Bihar) हवा चल रही है. जिससे आम लोगों से लेकर पशु-पक्षी तक परेशान हैं. बर्फीली हवाओं और कोहरे ने जहां सड़कों पर चलने वाले गाड़ियों की रफ्तार धीमी की है, तो वहीं रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली ट्रेन की रफ्तार भी काफी धीमी हो गई है. पटना जंक्शन से होकर गुजरने वाले राजधानी तेजस एक्सप्रेस (Rajdhani Tejas Express) समेत कई ट्रेन घंटों विलंब से चल रही है.

ये भी पढ़ें- बिहार में कोहरे के कारण धीमी पड़ी रफ्तार, तेजस और राजधानी समेत कई ट्रेनें घंटों लेट

मौसम ने धीमी की रेल की रफ्तार: गाड़ी संख्या 12310 राजधानी तेजस एक्सप्रेस 11 घंटा विलंब से चल रही है. 12394 नई दिल्ली राजेंद्र नगर संपूर्ण क्रांति 6 घंटा विलंब से चल रही है. 13240 कोटा मथुरा पटना एक्सप्रेस 14 घंटा विलंब से चल रही है. इस्लामपुर पटना रांची हटिया एक्सप्रेस 10 घंटा 30 मिनट लेट से चल रही है. 12274 नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 13 घंटा लेट से चल रही है. 12332 जम्मू तवी हावड़ा हिमगिरी सुपरफास्ट 8 घंटा विलंब से चल रही है.

कई ट्रेनें चल रही लेट: 12368 आनंद विहार भागलपुर विक्रमशिला 7 घंटा 30 मिनट की देरी से चल रही है. 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस 9 घंटा लेट से चल रही है. 12318 अमृतसर कोलकाता अकाल तख्त सुपरफास्ट 5 घंटा लेट चल रही है. 12436 आनंद विहार जयनगर गरीब रथ 4 घंटा विलंब से चल रही है. 12392 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी सुपरफास्ट 3 घंटा लेट से चल रही है. 13005 हावड़ा अमृतसर पंजाब मेल से 4 घंटा विलंब से चल रही है. 13483 मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 5 घंटा लेट चल रही है.

यात्रियों को हो रही परेशानी: स्टेशन पर ट्रेनों के देरी से पहुंचने के चलते यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई है और ठंड में रेल यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर रात भी गुजारना पड़ रहा है. पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ हमेशा दिखाई देती है, लेकिन ठंड और कोहरे के कारण रेलवे यात्रियों की संख्या में कमी आई है. अति आवश्यक होने के कारण ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.