ETV Bharat / state

डेंगू के डंक से दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी बीमार, थानों में अब किया जा रहा छिड़काव

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 8:30 PM IST

पटना में डेंगू (Dengue Cases Increasing In Patna) का कहर जारी है. आम आदमी तो छोड़िए दर्जनों की संख्या में पुलिसकर्मी डेंगू की चपेट में आ गए हैं. कंकड़बाग, पत्रकार नगर, कदमकुंआ सहित कोतवाली थाना के कई पुलिसकर्मियों के बीमार होने से थानाध्यक्षों के हाथ पांव फूले हुए हैं. एहतियातन थानों में अब बिल्चिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में पुलिसकर्मी हुए डेंगू का शिकार
पटना में पुलिसकर्मी हुए डेंगू का शिकार

पटना: राजधानी पटना में कई थानों के पुलिसकर्मी वायरल फीवर और डेंगू से ग्रसित हैं. कंकड़बाग, पत्रकारनगर, कदमकुआं और कोतवाली थाना की बात करे तो इन थानों में दर्जनों पुलिसकर्मियों को डेंगू (Policemen Suffering Form Dengue In Patna) हुआ है. कई थाने तो ऐसे हैं, जहां एकसाथ कई पुलिसकर्मी बीमार होने से छुट्टी पर चले गए हैं. सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले इन प्रहरियों के एकसाथ बीमार होने से अब आम जनता की सुरक्षा खतरे में दिखाई पड़ रही है.

यह भी पढ़ें: सिवान में डेंगू का कहर, दो दर्जन से ज्यादा मरीज मिलने से हड़कंप




पटना में तेजी से फैल रहा डेंगू का कहर: पटना में हाल के दिनों में डेंगू का कहर काफी देखने को मिल रहा है. डेंगू के डंक से पुलिसकर्मी भी अछूते नहीं है. जब ईटीवी भारत ने इस मामले की पड़ताल की तो पाया कि कोई थाना ऐसा नहीं था, जहां पुलिसकर्मी या पुलिस पदाधिकारी डेंगू के डंक के शिकार नहीं हुए हो. स्थिति ऐसी है कि डेंगू के चपेट में आए पुलिसकर्मी छुट्टी पर चले गए हैं. जिस वजह से थानों का मैन पावर काफी कम हो गया है. एहतियातन थानों में अब बिल्चिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: पटना में डेंगू के मरीजों की बढ़ती जा रही है संख्या, बीते 3 दिनों में मिले 50 से अधिक संक्रमित

कोतवाली के 15 तो पत्रकार नगर थाने में 12 बीमार: पत्रकार नगर थाना के 12 पुलिसकर्मी डेंगू के चपेट में हैं. जिसमें एसआई अनिल, एसआई अजय, कृष्णा कुमारी, सिपाही चालक सुजीत और सोनू सहित पीटीसी जवान निरंजन कुमार, सिपाही कंगन कुमार, सितांशु कुमार, सिंटू कुमार, मुकुंद विश्वाश और मुंसी संजय शामिल हैं. इधर, कंकड़बाग थाना के एसआई सुमन कुमार, योजेन्द्र कुमार, सोमनाथ कुमार के साथ पीटीसी जवान दिलीप चौधरी, एएसआई राजेश कुमार, मदन मिश्रा और 2 महिला सिपाही के अलावा कुल 6 पुरुष सिपाही भी डेंगू के डंक से बीमार हैं. कोतवाली थाने की बात करे तो यहां कुल 15 पुलिसकर्मियों को डेंगू हो गया है. इसी तरह पटना के अन्य थानों में मौजूद दर्जनों पुलिसकर्मी डेंगू के डंक का शिकार हुए हैं.


विभाग ने सभी थानों में फागिंग के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने के आदेश जारी कर दिया है. अगर कोई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से बीमार है तो एसोसिएशन की तरफ से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराकर समुचित इलाज करवाया जा रहा है" - संदीप कुमार, अध्यक्ष, पुलिस मेंस एसोसिएशन

सभी थानों में फॉगिंग और ब्लीचिंग के आदेश जारी: पत्रकार नगर थाना के एसआई अविनाश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि थाने में 12 पुलिसकर्मियों को डेंगू हुआ है. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि हाल के दिनों में डेंगू के डंक से कोई अछूता नहीं है. पटना जिले के साथ ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले पुलिसकर्मी भी बीमार हुए हैं. हालांकि विभाग इसको लेकर काफी तत्पर है. विभाग ने सभी थानों में फागिंग के साथ-साथ ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने के आदेश जारी कर दिया है. अगर कोई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से बीमार है तो एसोसिएशन के लोग उसे अस्पताल में भर्ती कराकर समुचित इलाज करवा रहा है.

"डेंगू के आतंक को देखते हुए पटना के हर एक थानों में फॉगिंग और ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करवाया जा रहा है और जो भी पुलिसकर्मी की तबीयत ज्यादा खराब है, उन्हें छुट्टी देने की कार्रवाई भी जारी है" -मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसएसपी, पटना


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.