ETV Bharat / state

मंजीत सिंह एक बार फिर चलाएंगे 'तीर', JDU में होगा Welcome

author img

By

Published : Jul 10, 2021, 10:04 AM IST

पूर्व विधायक मंजीत सिंह एक बार फिर से जदयू में शामिल हो रहे हैं. जिसे लेकर पार्टी कार्यालय कर्पूरी सभागार समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, सांसद ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, खाद्य उपभोक्ता मंत्री लेसी सिंह समेत कई नेता उपस्थित रहेंगे.

मिलन समारोह
मिलन समारोह

पटना: बिहार की राजधानी पटना में मंजीत सिंह को जदयू में शामिल करवाने के लिए मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किया जा रहा है. इस समारोह का आयोजन पार्टी कार्यालय कर्पूरी सभागार किया जाएगा. जिसमें जदयू के दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. बताते चलें कि पूर्व विधायक मंजीत सिंह एक बार फिर से जदयू में शामिल हो रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: मंजीत सिंह ने नीतीश कुमार को बताया 'राजनीतिक पिता', कहा- तेजस्वी से सिर्फ हुई शिष्टाचार मुलाकात

पिछले दिनों मंजीत सिंह के आरजेडी में जाने की चर्चा हो रही थी. मंजीत सिंह तेजस्वी यादव से मिले भी थे और मिलने की तस्वीर भी जारी किये थे. उसी के बाद जदयू की तरफ से मंजीत सिंह को फिर से पार्टी में वापस लाने की पहल हुई. मुख्यमंत्री के निर्देश पर कई राजपूत नेताओं को उन्हें मनाने में लगाया गया. गोपालगंज स्थित उनके आवास पर भी मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह को भेजा गया. उसके बाद फिर उन्हें पटना लाकर मुख्यमंत्री से मिलवाया गया. तब जाकर मंजीत सिंह की वापसी हुई है. मंजीत सिंह ने तेजस्वी से मुलाकात पर कहा कि वह शिष्टाचार मुलाकात थी.

ये भी पढ़ें: मंजीत सिंह को RJD में शामिल होने से रोकने के लिए JDU ने उतारी राजपूत नेताओं की फौज, अब नीतीश खुद मनाएंगे!

मंजीत सिंह 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू से टिकट न मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव लड़े थे. खुद तो चुनाव हारे ही थे साथ में एनडीए के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी को भी चुनाव जितने नहीं दिया था. उस समय पार्टी के तरफ से कार्रवाई भी की गई थी. लेकिन आज एक बार फिर से मंजीत सिंह की घर वापसी हो रही है. इसे लेकर कई जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं. पार्टी कार्यालय में भी मंजीत सिंह के मिलन समारोह को लेकर पोस्टर लगाया गया है.

मंजीत सिंह एक समय नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफी नजदीकी भी हो गए थे. गोपालगंज के बैकुंठपुर से लगातार दो बार विधानसभा चुनाव जीते थे. लेकिन 2015 में मिथिलेश तिवारी से चुनाव हार गए. उस समय नीतीश कुमार महागठबंधन में थे. 2020 में पार्टी की तरफ से टिकट नहीं मिला, क्योंकि उनका सीट बीजेपी को चला गया था. विरोध में मंजीत सिंह बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े. 40,000 वोट मंजीत सिंह को 2020 विधानसभा चुनाव में आया था. इसके कारण बीजेपी के उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी की हार हो गई और सीट आरजेडी के पाले में चला गया था.

मंजीत सिंह परिवार का गोपालगंज में अच्छा खासा दबदबा है. मंजीत सिंह के पिता भी बैकुंठपुर से लगातार चुनाव जीतते रहें. एनडीए उम्मीदवार के खिलाफ बागी होकर लड़ने वाले पूर्व विधायक मंजीत सिंह की घर वापसी से बीजेपी के कई बागियों की भी वापसी के रास्ते खुल सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.