ETV Bharat / state

बोले मंगल पांडेय- आपदा काल में गलत बयानबाजी से बचें तेजस्वी यादव

author img

By

Published : Aug 13, 2020, 11:07 PM IST

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए तेजस्वी को कर्तव्य विमुख बताया. उन्होंने कहा कि वो सदन में 3 अगस्त को विधान सभा में दिए गए अपने बयान पर आज भी कायम हैं.

पटना
पटना

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के एक आंकड़े को गलत बताते हुए मंगल पांडेय को झूठा कहा था. जिसका विरोध करते हुए गुरुवार को मीडिया से मुखातिब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का बयान पूरी तरह गैर जिम्मेदाराना है. आपदा के समय लोगों की मदद करने के बजाय तेजस्वी यादव राजनीति कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार को तेजस्वी ने झूठे आंकड़े प्रस्तुत कर हद ही पार कर दी.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए तेजस्वी को कर्तव्य विमुख बताया. उन्होंने कहा कि वो 3 अगस्त को विधान सभा में दिए गए अपने बयान पर आज भी कायम हैं. सदन में कोरोना जांच का मैंने सही आंकड़ा दिया था. उस पर मैं आज भी कायम हूं. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुख्यमंत्री के हवाले से अब तक 6,100 जांच की बात का प्रचार कर रहे हैं. वह तथ्यों को तोड़-मरोड़कर लोगों के सामने रख रहे हैं.

'पिछले 24 घंटे में एक लाख 4 हजार 452 जांच'
मंगल पांडे ने कहा कि सच्चाई यह है कि माननीय मुख्यमंत्री ने एक दिन में आरटीपीसीआर जांच का आंकड़ा दिया था. नेता प्रतिपक्ष को जिम्मेदारी के साथ तथ्यों को सार्वजनिक तौर पर रखना चाहिए. साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने जानकारी दी कि वर्तमान में बिहार में पिछले 24 घंटे में जांच का आंकड़ा एक लाख 4 हजार 452 हो गया है. इसमे 6,100 आरटीपीसीआर मशीन, 4,400 ट्रूनेट मशीन और शेष सैम्पल की जांच रैपिड एंटीजेन टेस्ट किट से हो रहा है. आबादी की दृष्टि से बिहार में यह जांच अन्य राज्यों से सर्वाधिक है. इससे लोगों को काफी राहत पहुंच रही है.

पटना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे

'गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी कर भ्रम फैला रहे तेजस्वी'
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आरटीपीसीआर और ट्रूनेट मशीन द्वारा जांच प्रक्रिया को 20,000 के पार ले जाने का निर्देश दिया है. इस जांच के लिए बिहार में अभी 16 मशीनें कार्यरत हैं. साथ ही भारत सरकार से 9 और मशीनें आने वाली हैं. वहीं राज्य सरकार भी जांच संख्या बढ़ाने के लिए 10 मशीनों क्रय कर रही है. इसी तरह एक दिन में 3,600 सैम्पलों की जांच करने वाली दो कोवास मशीनें भी माननीय मुख्यमंत्री के आग्रह पर भारत सरकार से शीघ्र उपलब्ध होने वाली है.

झूठें हैं तेजस्वी- मंगल पांडे
मंगल पांडे ने नेता प्रतिपक्ष के गैर जिम्मेदाराना बयान का वीडियो दिखाते हुए कहा कि 7 जुलाई को उन्होंने कहा था कि बिहार में एकमात्र कोविड डेटिकेटेड अस्पताल एनएमसीएच है. जबकि बिहार में उस समय तीन कोविड डेटिकेटेड अस्पताल क्रमशः एनएमसीएच, पटना एएनएमएमसीएच, गया और जेएलएनएमसीएच भागलपुर में चल रहा था. जिसमें मरीजों का इलाज भी जारी था.

'अनर्गल बयानबाजी से बचें तेजस्वी'
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाया कि कोरोना काल के शुरुआत में डेढ़ माह तक वे बिहार से गायब रहे. इसी तरह मुजफ्फरपुर स्थित एसकेएमसीएच में इलाजरत चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों को तेजस्वी यादव देखने तक नहीं गए. साथ ही मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि उनके बड़े भाई पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं और बड़ी बहन डाॅक्टर हैं. वे उनसे कुछ सीखें उसके बाद कोई बयान दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.