ETV Bharat / state

पटनाः पुलिसवाला बनकर सब्जी दुकानदारों से कर रहा था ठगी, लॉकडाउन का उठा रहा था फायदा

author img

By

Published : May 15, 2021, 11:09 PM IST

जहानाबाद का रहने वाला प्रमोद कुमार पटना में लॉकडाउन के दौरान सब्जीमंडी में दुकानदारों को पुलिस बनकर रोज ठग रहा था. बिना वर्दी में होने के शक पर दुकानदारों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की. आगे क्या हुआ पढ़ें पूरी खबर...

आरोपी
आरोपी

पटनाः जक्कनपुर थाने के पोस्टल पार्क इलाके के सब्जीमंडी में दुकानदारों को पुलिस होने का धौंस देकर वसूली कर रहे फर्जी पुलिसकर्मी समेत दो लोगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. इसके साथ मारपीट करने पर उतारू हो गये और हंगामा किया.

मामले की जानकारी मिलते ही जक्कनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी और फर्जी पुलिसकर्मी को हिरासत में लेकर थाना ले आयी. जहां दुकानदारों ने उसके खिलाफ लिखित शिकायत की है. पुलिस ने उसकी बाइक को जब्त कर लिया है. जिस पर पुलिस का लोगो लगा हुआ है.

जहानाबाद का रहने वाला है प्रमोद कुमार
पकड़े गये फर्जी पुलिसकर्मी का नाम प्रमोद कुमार है और यह मूल रूप से ओकरी जहानाबाद का रहने वाला है. जबकि एक अन्य का नाम सोनू है और यह पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन का रहने वाला है. हालांकि इस मामले में पोस्टल पार्क रोड नंबर तीन निवासी मनीष ठाकुर का भी नाम सामने आया है, जो फिलहाल फरार है.

जक्कनपुर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन लोगों द्वारा दुकानदारों से अवैध रूप से वसूली करने की बात सामने आयी है. इसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि एक अन्य मनीष ठाकुर फरार है. उसे भी पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

प्रभारी थानाध्यक्ष, जक्कनपुर

तीन दिन से कर रहा था वसूली
दरअसल गिरफ्तार प्रमोद कुमार अपने दो अन्य सहयोगियों मनीष ठाकुर और सोनू के साथ मिल कर तीन दिनों से पोस्टल पार्क मंडी में गरीब सब्जी विक्रेताओं से वसूली कर रहा था. वह हर शाम को पहुंचता और किसी भी दुकानदार पर पहले पुलिस होने का धौंस दिखाता और फिर उसे कहता कि तुमने बंदी के बावजूद दुकान खोल रखी है. इसके बाद उससे वह रकम वसूल कर निकल जाता.

दो दिन पहले भी पोस्टल पार्क सब्जी मंडी में एक सब्जी दुकानदार ने अपनी दुकान नहीं खोली थी. लेकिन फिर भी उसको दुकान खोलने की बात कहते हुए पांच हजार रुपये की ठगी कर ली.

ये भी पढ़ेंः पटना: गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंकी मिली लाखों की दवाएं, जवाब देने से भाग रहे अधिकारी

पुलिस के ड्रेस में नहीं आता था आरोपी
शनिवार को भी वह अपने सहयोगियों के साथ पहुंचा और अपनी बाइक लगा कर वसूली करने लगा. इस पर दुकानदारों को गुस्सा आ गया और उसे पकड़ लिया. इसके साथ ही उससे सभी सवाल करने लगे कि अगर पुलिसकर्मी हो तो ड्रेस पहनकर क्यों नहीं आते. लेकिन वह व्यक्ति कोई जबाव नहीं दे पाया. उसके बाद दुकानदार मारपीट करने पर उतारू हो गये. हालांकि कुछ समझदार लोगों ने मारपीट करने से मना किया और पुलिस को फोन कर बुला लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.