ETV Bharat / state

JDU attacked on BJP : अमित शाह के दौरे से महागठबंधन की रैली को जोड़ने की जरूरत नहीं, पूर्णिया से होगा महापरिवर्तन का आगाज

author img

By

Published : Feb 9, 2023, 3:40 PM IST

सरकार बनने के बाद महागठबंधन की पहली रैली 25 फरवरी को पूर्णिया में होने जा रही है. 25 फरवरी को ही अमित शाह का भी बिहार दौरा (Amit Shah Bihar visit) होना है. अमित शाह पटना में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. राजनीतिक गलियारे में दोनों रैलियों के एक दिन होने पर चर्चाएं तेज होने लगी. शक्ति प्रदर्शन के रूप में इसे देखा जा रहा है, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना है अमित शाह के दौरे से उनके गठबंधन के कार्यक्रम का कोई मतलब नहीं है. उनका दावा है कि पूर्णिया से पूरे देश में महापरिवर्तन का आगाज होगा.

महागठबंधन की रैली
महागठबंधन की रैली

महागठबंधन की रैली

पटना: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद अमित शाह ने बिहार में अपनी पहली रैली पूर्णिया में ही की थी. उसी समय नीतीश कुमार ने पूर्णिया में ही जवाब देने की बात कही थी. अब जाकर महागठबंधन ने 25 फरवरी को रैली करने का निर्णय लिया है. हालांकि, रैली करने का निर्णय लेने में 4 महीने (Mahagathbandhan rally in Purnea) लग गए. इस रैली के मायने इसलिए भी बढ़ गये हैं, क्योंकि जिस दिन महागठबंधन की रैली हो रही है उसी दिन पटना में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का भी कार्यक्रम है. हालांकि जदयू का कहना है कि अमित शाह के दौरे से कोई लेना देना नहीं है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar politics: एक साथ आकर बोले महागठबंधन के नेता- 'पूर्णिया में 25 फरवरी को रैली, सीएम और डिप्टी सीएम होंगे शामिल'

महागठबंधन के नेता शामिल: उमेश कुशवाहा ने कहा कि देश की जनता परिवर्तन चाहती है. केंद्र सरकार की जो गलत नीति है उसके कारण महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. बिहार से पहले भी बड़े आंदोलन होते रहे हैं. सत्याग्रह की शुरुआत हुई, संपूर्ण क्रांति का यहीं से बिगुल फूंका गया था. बिहार से ही महापरिवर्तन होगा. उसका आगाज पूर्णिया से किया जा रहा है. पूर्णिया की रैली को भव्य बनाने के लिए महागठबंधन के साथियों के साथ काम हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे.

सीमांचल को ही क्यों चुनाः सीमांचल को ही रैली के लिए क्यों चुना गया, इस पर उमेश कुशवाहा का कहना है कि वह इलाका हम लोग का गढ़ रहा है, इसलिए वहां से आगाज किया जा रहा है. क्या अमित शाह वहां रैली किए थे इसीलिए तो रैली नहीं हो रही है, इस पर उमेश कुशवाहा ने कहा कि अमित शाह से जोड़ने की जरूरत नहीं है. उमेश कुशवाहा ने कहा कि आने वाले दिनों में हर प्रमंडल में भी कार्यक्रम होगा. प्रखंड स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी जानकारी दी जाएगी.

इसे भी पढ़ेंः सीमांचल में अमित शाह की रैली: बीजेपी को कराएंगे बिहार का किला फतह, ये है प्लान

"उमेश कुशवाहा का कहना है कि अमित शाह के दौरे का कोई मतलब नहीं है. देश में महा परिवर्तन होने जा रहा है भाजपा हटाओ देश बचाओ और उसका आगाज पूर्णिया से हो रहा है. आज जो लोकतंत्र पर खतरा है, संविधान के संघीय ढांचे को नष्ट किया जा रहा है, बीजेपी जुमलेबाजी है और जाति-समाज में बांटने का काम कर रही है. उससे सतर्क रहना है" - उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.