ETV Bharat / state

राबड़ी आवास पर महागठबंधन की बैठक खत्म, नेता बोले- लड़ते रहेंगे गरीब-गुरबों की लड़ाई

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 11:26 PM IST

पहुंचे कई बड़े नेता

कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी के आवास पहुंचे थे.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर राबड़ी आवास पर चल रही बैठक समाप्त हो चुकी है. बैठक के बाद हम के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि बिहार में महागठबंधन की एकता बनी हुई है. उन्होंने कहा कि कई मुद्दों को लेकर हम लोग एक साथ मिलकर सरकार को घेरने का काम करेंगे. साथ ही आने वाले दिनों में जो भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होगा उसमें महागठबंधन घटक दल के सभी नेता मौजूद रहेंगे.

बैठक की झलक

लोकसभा चुनाव के बाद से ही अलग-थलग पड़े आरजेडी, कांग्रेस, हम, वीआइपी और रालोसपा के शीर्ष नेता अब फिर एकसाथ बैठक करके आगे की रणनीति तय कर रहे थे. हालांकि, बैठक से पहले तक तो इस बात को लेकर संशय था कि सभी घटक दलों के नेता पहुंचेंगे या नहीं क्योंकि पिछली बार की बैठक में मांझी खुद शामिल नहीं हुए थे. उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर अपने बेटे को भेजा था. वहीं, कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ था.

patna
विचार-विमर्श करते महागठबंधन के नेता

बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे नेता
मंगलवार को आयोजित बैठक में महागठबंधन के तमाम घटक दलों के शीर्ष नेता पहुंचे थे. कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी इस बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी के आवास पर मौजूद थे.

patna
कुशवाहा और मदन मोहन झा पहुंचे थे

अगले विधानसभा चुनाव को लेकर बनाई जा रही रणनीति
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज महागठबंधन के नेताओं की बैठक हो रही है. इसमें रालोसपा, हम, वीआईपी, आरजेडी और कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल हैं. राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. साथ ही महागठबंधन के घटक दलों में समन्वय कैसे स्थापित हो और किस तरह चुनाव की तैयारी हो इस पर भी चर्चा की जाएगी.

राबड़ी आवास पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता अमित वर्मा
Intro:बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर अब महागठबंधन के दलों में भी बेचैनी दिख रही है। लोकसभा चुनाव के बाद से ही अलग-थलग पड़े राजद, कांग्रेस, हम,वीआइपी और रालोसपा अब फिर एक साथ बैठक करके आगे की रणनीति तय कर रहे हैं।


Body:बैठक से पहले तो इस बात को लेकर संशय था कि सभी घटक दलों के नेता पहुंचेंगे या नहीं। क्योंकि पिछली बार की बैठक में मांझी खुद शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने अपने प्रतिनिधि के तौर पर अपने बेटे को भेजा था जबकि कांग्रेस की ओर से कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं हुआ था। लेकिन आज की बैठक में महागठबंधन के तमाम घटक दलों के शीर्ष नेता पहुंचे हैं। कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी, रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी इस बैठक में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे। हालांकि बैठक से पहले किसी भी नेता ने कुछ भी बोलने से इनकार किया।


Conclusion:बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज महागठबंधन के नेताओं की बैठक हो रही है। इसमें राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, हम, वीआईपी, राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल हैं। राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में अगले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बन रही है। साथ ही महागठबंधन के घटक दलों में समन्वय कैसे स्थापित हो और किस तरह चुनाव की तैयारी हो इस पर भी चर्चा होगी। पूरी जानकारी दे रहे हैं पटना संवाददाता अमित वर्मा
Last Updated :Aug 27, 2019, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.