ETV Bharat / state

Ram Navami 2023: रामनवमी पर महावीर मंदिर में विशाल भंडारा, MP रविशंकर प्रसाद ने भी ग्रहण किया प्रसाद

author img

By

Published : Mar 30, 2023, 6:29 PM IST

Updated : Mar 30, 2023, 7:51 PM IST

रामनवमी के अवसर पर पटना महावीर मंदिर में विशाल भंडारा का आयोजन (Mahabhandara on Ram Navami in Patna Mahavir Mandir) किया गया. इस महाभंडारे का आयोजन न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ की ओर से किया गया. इसमें प्रसाद ग्रहण करने पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी पहुंचे. भंडारे में करीब 50 हजार लोगों को भोजन कराया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

पटना महावीर मंदिर में रामनवमी पर महाभंडारा

पटना: बिहार की राजधानी पटना में श्री रामनवमी पूजा समिति न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ की ओर से गुरुवार को हनुमान मंदिर (Patna Mahavir Mandir) के पास महा भंडारा का आयोजन किया गया. यह संघ पिछले 39 वर्षों से पटना जंक्शन के पास हनुमान मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए रामनवमी पर विशाल पंडाल, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, रोशनी पंखा प्राथमिक उपचार के साथ-साथ भंडारे का आयोजन करती है. इस महाभंडारे में पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक नितिन नवीन के साथ कई लोग शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंः Ram Navami 2023: कड़ी धूप पर आस्था भारी, पंचमुखी हनुमान मंदिर में लगी लंबी कतार

भंडारे में दिया गया पूड़ी, बुंदिया, हलवा और घुघनी: सुबह से श्रद्धालु भक्तों के साथ-साथ ड्यूटी में लगे रहे कर्मचारी भी महा भंडारा में शामिल होकर व्यंजन का लुत्फ उठाया. व्यंजन में पूड़ी, बुंदिया, चना का घुघनी, हलवा का इंतजाम किया गया था. लगभग 50,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं महाभंडारा के माध्यम से भोजन कराया गया. वहीं सांसद रविशंकर प्रसाद ने भक्तों का जय श्रीराम के नारे लगाकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि श्री राम प्रभु की महिमा अपरंपार है. पटना भक्ति में डूबा हुआ है. मेरी शुभकामना है कि बिहार के साथ-साथ पूरा देश तरक्की करे.

"श्री राम प्रभु की महिमा अपरंपार है. पटना भक्ति में डूबा हुआ है. मेरी शुभकामना है कि बिहार के साथ-साथ पूरा देश तरक्की करे"-रविशंकर प्रसाद, सांसद

महावीर मंदिर की चर्चा पूरे देश में: न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ के सदस्य कौशल कुमार ने कहा कि भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए स्वयंसेवक पूरी तरह से तत्परता के साथ भक्तों के बीच में पहुंचकर उनको जल पिला रहे हैं और उनके सुरक्षा में डटे हुए हैं. इस महा भंडारा के आयोजन में महावीर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन का पूरा सहयोग मिलता है. उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर की चर्चा बिहार ही नहीं, बल्कि अब देश में भी होती है.

"हमलोगों की कोशिश यही होती है कि जो भी भक्त हनुमान जी के दर्शन के लिए रात में लाइन में लगते हैं. उनको दर्शन के बाद भोजन करा सकें. इसी मकसद के साथ न्यू मार्केट व्यवसायिक संघ हर साल रामनवमी के मौके पर भंडारे का आयोजन करता है. इससे व्यवसायिक संघ के सदस्यों को भी रामनवमी के मौके पर भक्तों को सेवा करने का मौका मिलता है" - कौशल कुमार, सदस्य

Last Updated : Mar 30, 2023, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.